Himachal Rain: रामपुर में भारी बारिश से तबाही, सेरी पुल के पाल फिर से धंसी जमीन; रास्ता बंद
रामपुर उपमंडल में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। सड़कें बाधित हैं और लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। 12/20 क्षेत्र में तेज बारिश के कारण लोग रात भर सो नहीं सके। विभाग सड़कों को बहाल करने में जुटा है।

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर। दो दिनों तक हुई बारिश ने रामपुर उपमंडल में जनजीवन को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया है। उपमंडल की सड़कें तो बाधित हुई है साथ लोगों को भी कई प्रकार का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
हालत यह है कि जिस तरह से बारिश हो रही है, उससे अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी डरने लगे हैं। 12/20 क्षेत्र में बुधवार रात को बहुत ही तेज बारिश हुई। जिसके भय से लोग पूरी रात सो भी नहीं पाए।
लोनिवि ने बाहलीधार को वैकल्पिक मार्ग के रूप में बहाल करने के लिए मशीन भेज दी है। हालांकि बुधवार रात को हुई बारिश के कारण दरशाल में कई किलोमीटर पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर 15/20 क्षेत्र में भी सड़कों की हालत जस की तस बनी हुई है।
18 मशीनें सड़कों को बहाल करने के लिए लगाई गईं
रामपुर उपमंडल बीते कल विभाग ने शाम तक अधिकतर सड़कों को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया था, लेकिन फिर से हुई बारिश ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया। जिसके बाद विभाग ने पूरे उपमंडल में 18 करीब मशीनें सड़कों को बहाल करने के लिए लगा रखी है।
लोनिवि रामपुर के एक्सईन शक्ति सिंह ने बताया कि विभाग ग्रामीणों को राहत देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
लेकिन बीते कल हुई बारिश ने फिर से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को प्रभावित किया है। उन्होंने देवठी जोड़ने वाली बाहलीधार सड़क को इस वर्ष भी वैक्लपिक मार्ग के रूप में तैयार करने के लिए मशीन भेज दी है। जिसे की सोमवार तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।