सेब की बिक्री को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- बागवानों की परेशानियां क्यों बढ़ा रहे ‘PM के मित्र’
हिमाचल प्रदेश में आपदा का संकट छाया हुआ है। ऐसे में प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर निशाना साधते हुए कहा है कि आपदा के इस कठिन दौर में जहां हिमाचल प्रदेश के बागवानों पर पहले से ही परेशानियों का पहाड़ टूट रहा था प्रधानमंत्री जी के मित्र अदाणी उनकी परेशानियों को क्यों बढ़ा रहे हैं?
शिमला, जागरण डिजिटल डेस्क। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आपदा का संकट छाया हुआ है। ऐसे में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने आज माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर निशाना साधते हुए कहा है कि आपदा के इस कठिन दौर में जहां हिमाचल प्रदेश के बागवानों पर पहले से ही परेशानियों का पहाड़ टूट रहा था, प्रधानमंत्री जी (PM Narendra Modi) के मित्र अदाणी (Adani) उनकी परेशानियों को क्यों बढ़ा रहे हैं?
बागवानों को तोडा जा रहा
प्रियंका गांधी ने कहा कि खबरों के मुताबिक अडानी के दाम जारी करने के बाद सेब की पेटियां पहले से एक तिहाई दाम में बिक रही हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में ऐसा करना बेहद शर्मनाक है। जहां हिमाचल के किसानों और बागवानों को मदद की ज़रूरत है, वहां उन्हें तोड़ा जा रहा है ।
आपदा के इस कठिन दौर में जहाँ हिमाचल प्रदेश के बाग़बानों पर पहले से ही परेशानियों का पहाड़ टूट रहा था, प्रधानमंत्री जी के मित्र अडानी उनकी परेशानियों को क्यों बढ़ा रहे हैं?
खबरों के मुताबिक़ अडानी के दाम जारी करने के बाद सेब की पेटियाँ पहले से एक तिहाई दाम में बिक रही हैं।
आपदा…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 6, 2023
यह भी पढ़ें- Himachal News: सेब की पैदावार कम होने से कारोबार पर पड़ा असर, बीते वर्ष के मुकाबले आधा पहुंचा बिजनेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।