Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिलासपुर गोली कांड पर गरमाई राजनीति, बंबर ठाकुर बोले- BJP की सरकार होती तो सीधा मार देते; एक्शन मूड में CM सुक्खू

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 06:19 PM (IST)

    बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोली चलाने का आरोप भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल पर लगा है। बंबर ठाकुर का आरोप है कि चिट्टा तस्करों को त्रिलोक जम्वाल का संरक्षण प्राप्त है। त्रिलोक जम्वाल ने इन आरोपों को निराधार बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीजेपी विधायक ने कहा कि मेरी छवि को खराब किया जा रहा है।

    Hero Image
    अस्पताल पहुंचकर सीएम सुक्खू ने जाना हाल, दिए कार्रवाई के आदेश। वीडियो से ली गई फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुई गोली कांड के बाद अब आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है। बिलासपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अभी भी मुख्य आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला (आईजीएमसी) में इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चिट्टा तस्करों को भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल का संरक्षण प्राप्त है। प्रदेश में हमारी सरकार है और तब भी घर में आकर हमला हो रहा है, यदि इनकी सरकार होती तो सीधा मार देते।

    भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि यह चिट्टा तस्करों का गैंगवार है और पुलिस की विफलता है कि ऐसे तत्वों को पकड़ नहीं पा रहे हैं। मुझ पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह सब निराधार है। जिस मर्जी एजेंसी से जांच करवा लें मैं इसके लिए तैयार हूं।

    जबसे मैं विधायक बना हूं मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। शनिवार सुबह लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह आईजीएमसी पहुंचे व बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम जाना।

    हरियाणा में बैठकर की प्लानिंग, फिर किया हमला

    पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल ठीक राजनीति नहीं कर रहे हैं। वह मुझे रास्ते से हटाना चाहते हैं। मेरी उनसे निजी लड़ाई नहीं है। राजनीति में विचारों की लड़ाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक महीना पूर्व भी कुछ लोगों को जंगल में निशाना लगाते पकड़ा था।

    इनमें एक हरियाणा का शूटर था जो भाग गया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बैठकर उसने प्लानिंग की और वहां से लोग भेजे जिन्होंने ये हमला किया। उन्होंने कहा कि मैंने बिलासपुर में रैली की थी कि चिट्टा तस्करों की संपत्ति जब्त हो। सरकार ने कानून बनाया है उम्र कैद का प्रविधान किया है, हालांकि हमने सजा-ए-मौत की मांग उठाई थी।

    उन्होंने कहा कि जो लोग समाज के लिए घातक हैं उनका एनकाउंटर होना चाहिए। पिछले तीन चार महीने से मेरा पीछा किया जा रहा है। मैंने गन लाइसेंस को आवेदन किया है, लेकिन इसकी फाइल सचिव होम के पास पड़ी है।

    आरोप लगाने वाले पर 30 मामले दर्ज

    भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि पूर्व विधायक ने मुझ पर जो भी आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह निराधार है। मेरे खिलाफ किसी भी एजेंसी से जांच करवा लें, मैं तैयार हूं। जब से मैंने चुनाव जीता है तब से लेकर मेरी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।

    आरोप लगाने वाले का इतिहास सभी जानते हैं। इनके खिलाफ 30 के करीब मामले दर्ज है, बेटे के खिलाफ भी पुलिस में मामला दर्ज है जो बेल पर है। प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है बिलासपुर में चिट्टा माफिया, ड्रग माफिया, ठेकेदार माफिया, सुपारी माफिया का बोलबाला हो गया है।

    गोलीबारी की घटना पहले भी हो चुकी है। इसका मास्टर माइंड कौन था सभी जानते हैं। बिलासपुर की शांति को यह भंग करना चाहते हैं। मैंने आज भी बिलासपुर में चिट्टा तस्करों के खिलाफ रैली निकाल कर कार्रवाई की मांग की है।

    विक्रमादित्य सिंह ने की मुलाकात

    राज्य लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह शनिवार सुबह आइजीएमसी पहुंचे। वहां पर उन्होंने बंबर ठाकुर से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच पुलिस कर रही है और दोषी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने पूर्व विधायक पर जानलेवा हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

    क्या बोले सीएम सुक्खू

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैंने बंबर ठाकुर से बात की है, उनसे अनुरोध किया था कि वह एम्स में इलाज के लिए जाए। उन्होंने कहा कि वह आईजीएमसी से इलाज करवाना चाहते हैं।

    डीसी बिलासपुर को निर्देश दिए हैं कि जहां पर भी वह इलाज करवाना चाहते हैं उचित इलाज करवाया जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह निर्देश दिए हैं कि सारे रोड को देखें ताकि यह पता लग सके कि गोली चलाने वाले कौन लोग हैं।

    प्रतिभा सिंह ने की निंदा

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपराधिक मामलों को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जा सकता।

    प्रतिभा सिंह ने बंबर ठाकुर व उनके सुरक्षा अधिकारी के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा है कि इस घटना में शामिल दोषियों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    क्या बोले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

    उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोली चलना दुखद है। वह आईजीएमसी में दाखिल है और उनका इलाज चल रहा है। यह देवभूमि है। यहां पर इस तरह की गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Mausam: हिमाचल के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी, यलो अलर्ट जारी