Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल को 1500 करोड़ रुपये की सहायता पर प्रतिभा बोलीं, धरी रह गईं पीएम से लगाई उम्मीदें, विक्रमादित्य ने भी कसा तंज

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:32 PM (IST)

    PM Modi Relief Fund कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के हिमाचल दौरे पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश को उनसे बहुत उम्मीदें थीं जो पूरी नहीं हुईं। 5000 करोड़ के नुकसान के मुकाबले 1500 करोड़ की सहायता बहुत कम है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हुए पुनर्निर्माण के लिए और आर्थिक मदद दें।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। PM Modi Relief Fund, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को जो उम्मीदें प्रधानमंत्री से थी, वह सब धरी की धरी रह गईं। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रदेश को 5000 करोड़ से अधिक का नुकसान अभी तक आंका गया है। इसकी एवज पर 1500 करोड़ की सहायता बहुत ही कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर बताते हैं, उस घर की उन्हें पूरी मदद करनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण व पुनर्वास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार की मांग के अनुरूप प्रदेश की और आर्थिक मदद करें।

    नुकसान 10 हजार करोड़ का, 1500 करोड़ देने के लिए आभार : विक्रमादित्य

    लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आपदाग्रस्त प्रदेश को फौरी राहत के लिए 1500 करोड़ रुपये दिए जाने पर आभार जताया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में प्राकृतिक आपदा से लोक निर्माण विभाग को ही चार हजार करोड़ का नुकसान अब तक हो चुका है, जबकि अन्य विभागों को जोड़ा जाए तो नुकसान 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा का हो चुका है। हालांकि प्रधानमंत्री ने 1500 करोड़ प्रधानमंत्री ने देने की घोषणा है लेकिन जिस तरह से नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आपदा से विनाश हुआ है और उससे उबरने में राज्य को लंबा समय लगेगा। ऐसे में हिमाचल को और आर्थिक सहायता की जरूरत है।

    केंद्र की टीमों ने किया आकलन, मिलनी चाहिए और सहायता

    उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए आई केंद्र की दो टीमों ने चंबा-कांगड़ा व कुल्लू-मंडी में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। इन टीमों ने जो आकलन करके बताया है, उसके मुताबिक प्रदेश को और अधिक सहायता मिलनी चाहिए, ताकि प्रदेश को फिर से दोबारा पटरी पर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि देवभूमि के लोग एहसान फरामोश नहीं है, केंद्र सरकार जो भी मदद करती है, उसके लिए हमेशा उनका आभार जताया जाएगा।

    हिमाचल को आपदा राज्य घोषित करें मोदी

    उन्होंने कहा प्रदेश विधानसभा में हिमाचल को आपदा राज्य घोषित किया है। इसमें पक्ष और विपक्ष दोनों ने प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमाचल को आपदा राज्य घोषित करना चाहिए। आपदा के तहत मापदंड में जो सहायता मिलती है, उससे यहां पर लोगों को काफी मदद मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal: मोदी से मिली 11 महीने की आपदा पीड़ित नीतिका, बच्ची को देख सब हुए भावुक; बाढ़ ने छीन लिया सब कुछ

    यह भी पढ़ें- PM Modi ने देखी हिमाचल की तबाही, 1500 करोड़ रुपये देने की घोषणा, ...अभी और मिलेगी राहत राशि