Himachal: मोदी से मिली 11 महीने की आपदा पीड़ित नीतिका, बच्ची को देख सब हुए भावुक; बाढ़ ने छीन लिया सब कुछ
PM Modi Himachal Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया जिसमें चंबा और कांगड़ा शामिल थे। उन्होंने आपदा पीड़ितों से बातचीत की और 11 महीने की नीतिका को गोद में लेकर प्यार किया जिसके माता-पिता मंडी जिले के सराज में बादल फटने से आई बाढ़ में खो गए थे।

जागरण टीम, मंडी/धर्मशाला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। चंबा व कांगड़ा का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावितों के साथ बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 11 माह की बच्ची नीतिका से भी मुलाकात की।
पीएम मोदी ने बच्ची को गोद में लेकर दुलार दिया व चॉकलेट भी दी। प्रधानमंत्री भी बच्ची के बारे में सुनकर भावुक हो गए। इस दौरान मौजूद सभी लोग भावुक हो गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हवाई निरीक्षण के बाद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के गग्गल एयरपोर्ट पर विभिन्न क्षेत्रों के आपदा प्रभावितों से मुलाक़ात की व उनका दुख दर्द साझा किया। वह सराज क्षेत्र की 11 माह की नितिका से भी मिले। गोद में लेकर दुलार किया। pic.twitter.com/uqkBDPorlx
— Hans Raj (@Hansraj047) September 9, 2025
यह बच्ची आपदा में अपने माता-पिता को खो चुकी है। जिला मंडी के सराज में आई आपदा ने इस बच्ची को बेसहारा कर दिया। बादल फटने के कारण आई बाढ़ में बच्ची के माता-पिता और दादी सभी बह गए। अब मासूम बच्ची बिना माता-पिता के बुआ के सहारे है।
पीएम से नीतिका की मुलाकात ने सभी को किया भावुक
कांगड़ा हवाई अड्डे पर मंडी जिले के सराज क्षेत्र की परवाड़ा की चाइल्ड आफ स्टेट एक वर्ष की नीतिका से प्रधानमंत्री की मुलाकात ने हर किसी को भावुक कर दिया। 30 जून की आपदा में नितिका ने अपने माता-पिता व दादी को खो दिया था और अब वह अपनी बुआ के पास शिकावरी में रह रही है। पीएम मोदी ने नितिका को गोद में उठाकर दुलार किया, उसके सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया। यह दृश्य देखकर मौजूद भीड़ की आंखें नम हो गईं।
प्रधनमंत्री को देखती रही बच्ची
नीतिका के मासूम चेहरे पर भी एक पल के लिए मुस्कान आई। बच्ची एक टक लगातारर प्रधानमंत्री मोदी की तरफ देखती रही। प्रधानमंत्री ने बुआ से भी बच्ची की पढ़ाई-लिखाई और भरण-पोषण की जानकारी ली और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
आपदा में बेटे-बहू व पोते को खोने वाली कृष्णा देवी से भी मिले मोदी
मंडी शहर के जेल रोड की पूर्व पार्षद कृष्णा देवी भी प्रधानमंत्री से मिलीं। उन्होंने 28 जुलाई की आपदा में अपने बेटे, बहू और पोते को खोने का दर्द साझा किया। कृष्णा देवी ने बताया कि कैसे कुछ ही पलों में उनका पूरा परिवार उजड़ गया और अब वे अकेली रह गई हैं। प्रधानमंत्री ने उनके हाथ थामकर ढांढस बंधाया और कहा कि केंद्र व राज्य सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
प्रधानमंत्री बोले, दर्द को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस विनाशकारी आपदा में जिन्होंने अपने परिजन खोए हैं, उनके दर्द को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता, लेकिन सरकार पुनर्वास और सहायता के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। उन्होंने अधिकारियों को राहत व पुनर्वास कार्य तेज करने के निर्देश भी दिए। पीएम मोदी के इस भावुक क्षण और संवेदनशील व्यवहार ने स्थानीय लोगों के दिलों को छू लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।