PM Awas Yojana के लिए आवेदन करना हुआ बेहद आसान, शिमला में 16 हजार लोगों ने किया अप्लाई; मकान बनाने को मिलेंगे पैसे
PM Awas Yojana शिमला में पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए आवेदन करना अब आसान हो गया है। पीएम आवास प्लस ऐप के माध्यम से 16 हजार लोगों ने आवेदन किया है जिनमें से अपात्रों के आवेदन रद्द किए जाएंगे। योजना के तहत डेढ़ लाख रुपये की राशि तीन किस्तों में प्रदान की जाती है जिसमें केंद्र और राज्य सरकार का योगदान शामिल है।

जागरण संवाददाता, शिमला। PM Awas Yojana, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता रखने वाले लोगों को घर बनाने के लिए आवेदन करना अब आसान हो गया है। लोग घर बैठे इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार की ओर से तैयार किए गए पीएम आवास प्लस ऐप के माध्यम से आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
हाल ही में हुए सर्वे में शिमला जिला से चार हजार लोगों ने इस ऐप का फायदा उठाकर आवेदन किया है। कुल 16 हजार लोगों ने सर्वे में आवेदन किया है, इनमें से 12 हजार लोगों के आवेदन विभाग के अधिकारियों की ओर से करवाए गए हैं। अब जिला प्रशासन की ओर से इन आवेदनों की छंटनी की जा रही है। इनमें से जो लोग पीएम आवास योजना के लिए पात्र नहीं हैं, उनके आवेदन रद्द किए जाएंगे।बताया जा रहा है कि जल्द से जल्द आवेदनों की छंटनी प्रक्रिया की जाएगी।
एक लाख 30 हजार केंद्र व 20 हजार राज्य सरकार देगी
बता दें कि पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश में लोगों को डेढ़ लाख रुपये की राशि घर बनाने के लिए प्रदान की जाती है। यह राशि 3 किस्तों में प्रदान की जाती है। इसमें से एक लाख 30 हजार रुपये की राशि केंद्र सरकार की ओर से प्रदान की जाती है, तो वहीं 20 हजार रुपये की राशि राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाती है।
दोबारा आवेदन किया तो होगी कार्रवाई
शिमला जिला में ऐसे भी कई मामले पहले आ चुके है, जिनमें पीएम आवास योजना का लाभ लेने के बाद कई लोग दोबारा लाभ लेने के लिए आवेदन करते हैं। ऐसे में विभाग की ओर से ऐसे लोगों पर भी नजर रखी जाएगी। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फील्ड स्तर पर सभी अधिकारियों को ऐसे मामलों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। अगर कोई इस तरह की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।