Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dream 11 Winner: फॉर्मा कंपनी में काम करने वाले परविंदर फांकर की रातों रात बदली किस्मत, ड्रीम 11 पर जीत लिए दो करोड़

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 05:22 PM (IST)

    चंडीगढ़ में काम करने वाले परविंदर फांकर के लिए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का सेमी फाइनल वर्ल्डकप खुशियों की बहार लेकर आया। ड्रीम इलेवन पर टीम बनाने क ...और पढ़ें

    Hero Image
    फॉर्मा कंपनी में काम करने वाले परविंदर फांकर की रातों रात बदली किस्मत।

    संवाद सहयोगी, रामपुर। कहते हैं न कि जब किस्मत पलटती है तो पल भर में खुशियों की भरमार आ जाती है। ऐसा ही वाक्यां कुछ हिमाचल प्रदेश के बुशहर रामपुर तहसील के अंतर्गत पंद्रह-बीस क्षेत्र के परविंदर फांकर के साथ हुआ। बीते चार साल से बेटिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम इलेवन पर अपनी किस्मत आजमा रहे परविंदर फांकर गुरुवार को करोड़पति हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉर्मा कंपनी में काम करते हैं परविंदर फांकर

    गुरुवार को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में परविंदर फांकर ने ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बनाई। उनकी टीम पहले नंबर पर आ गई, जिसके बाद वो दो करोड़ रुपये जीत गए। रामपुर तहसील में इतनी ज्यादा राशि जीतने वाले परविंदर अभी तक पहले व्यक्ति हैं। परविंदर चंडीगढ़ में एक फार्मा कंपनी में कार्यरत हैं और ये राशि जीतने पर उन्होंने खुशी जताई है।

    IPL में जीत चुके 45 हजार रुपये

    परविंदर फांकर ने उन्होंने बताया कि वो चार साल से ड्रीम इलेवन खेल रहे हैं और आईपीएल में करीब 45 हजार रुपये अब तक जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि ये राशि अभी उनके खाते में नहीं आई है और रुपये डालने का प्रोसेस जारी है। वो यह राशि पाकर बहुत खुश हैं और इलाके के लोग सुबह से लगातार उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: Mandi Fire: सराज के मझाखल में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, चंद मिनटों में मकान जलकर हो गया राख, देखें कितना हुआ नुकसान