खुशखबरी! 2 महीने के अंदर एक हजार शिक्षकों को मिलेगी नियुक्ति, हिमाचल सरकार ने तैयार किया प्लान; अंतिम चरण में भर्ती प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी जल्द दूर होगी। अप्रैल से पहले ही स्कूलों में 1 हजार शिक्षकों को नियुक्ति मिल जाएगी। इसमें 500 प्रवक्ता न्यू शामिल हैं। जेबीटी में दिव्यांग श्रेणी के 181 पदों के लिए काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। कला अध्यापकों के परिणाम घोषित करने की मंजूरी मिल गई है। राज्य चयन आयोग से फाइल आते ही नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

अनिल ठाकुर, शिमला। राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी जल्द दूर होगी। अप्रैल से पहले ही स्कूलों में 1 हजार शिक्षकों को नियुक्ति मिल जाएगी। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इनमें 500 प्रवक्ता न्यू शामिल है।राज्य लोक सेवा आयोग ने इनका परिणाम घोषित कर दिया है। अब शिक्षा विभाग ने नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है।
इसी तरह जेबीटी में दिव्यांग श्रेणी के 181 पदों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग भी इन शिक्षको के लिए स्टेशन अलॉट करने का काम कर रहा है। यह प्रक्रिया भी मार्च महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी।
राज्य मंत्रिमंडल ने कला अध्यापकों का परिणाम घोषित करने की मंजूरी दे दी है। राज्य चयन आयोग से इसकी फाइल आते ही विभाग इसमें भी नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। करीब एक हजार पद ये हैं जिन्हें नियुक्तियां दी जानी है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के सैंकड़ों पद खाली पड़े हुए हैं। जबकि कुछ श्रेणियों में अब पदोन्नतियां होने वाली है। इससे पहले ही विभाग नियुक्तियों की प्रक्रिया को निपटा देगा ताकि पदोन्नति व सेवानिवृति के कारण बीच सत्र में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।
यह भी पढ़ें- पांच साल में 32 मौतें, कोई मुआवजा नहीं... हिमाचल बिजली विभाग के खिलाफ यूनियन का आक्रोश, 7 हजार खाली पदों पर भी सवाल
2800 पदों की भर्ती राज्य चयन आयोग से होगी
दो सालों से लटकी 2800 पदों की भर्ती प्रक्रिया भी विभाग ने शुरू कर दी है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जेबीटी, टीजीटी व सीएंडवी श्रेणी के 2800 पदों को भरने की फाइल राज्य चयन आयोग हमीरपुर को भेज दी है। दो साल पहले राज्य सरकार ने इन पदों को भरने की मंजूरी दी थी।
लेकिन पहले कर्मचारी चयन आयोग भंग होने के कारण ये मामला लटका रहा। उसके बाद राज्य सरकार ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की फाइल पहले राज्य लोक सेवा आयोग को भेजी उसके बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला को भेजी।
लेकिन दोनों ने ही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करवाने से इंकार कर दिया। इसके बाद एसएमसी को 5 प्रतिशत एलडीआर कोटा देने के चलते भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन किया गया। अब चूंकि भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को संशोधित कर उसकी अधिसूचना हो चुकी है। ऐसे में इस प्रक्रिया को विभाग ने आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
शिक्षकों के सभी खाली पदों को सरकार भरने जा रही है। 1 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसमें नियुक्ति अप्रैल से पहले देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जेबीटी, टीजीटी व सीएंडवी के 2800 पद भरे जाएंगे। इसके निर्देश भी विभाग को जारी कर दिए हैं। इस साल स्कूलों में कोई भी पद खाली नहीं रहेगा।
रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री
यह भी पढ़ें- Himachal News: आज से छुट्टी पर रहेंगे पटवारी और कानूनगो, स्टेट कैडर का कर रहे हैं विरोध; हड़ताल की दी चेतावनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।