Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं, मौजूदा जिम्मेदारी से खुश'; सुक्खू मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा पर बोले कुलदीप पठानिया

    Updated: Sat, 17 May 2025 05:04 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि वे अपनी वर्तमान भूमिका से संतुष्ट हैं और मंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं रखते। उनका यह ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठनीय बोले- मंत्री बनने की इच्छा नहीं।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि वह मौजूदा जिम्मेदारी से खुश हैं। उन्हें मंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब उन्हें सुक्खू मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा जोरों पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलदीप सिंह पठानिया ने शनिवार को विधानसभा परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया। सुक्खू मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा चल रही है।

    ऑपरेशन सिंदूर के लिए दी बधाई

    पठानिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह अपनी वर्तमान जिम्मेदारी से संतुष्ट हैं। उन्होंने रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले कर्मचारियों को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई दी।

    उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपना पराक्रम और शौर्य प्रदर्शित किया है और पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव में होगी देरी, क्यों लटक गया कार्यकारिणी का गठन? जानें पूरा मामला