Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के कालेजों में नए कोर्स सहित शिक्षा क्षेत्र में होंगे बड़े बदलाव, CM Sukhu की अध्यक्षता में कई निर्णयों पर मुहर

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 01:55 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल सरकार शिक्षा में सुधार के लिए विज्ञान कला और खेल महाविद्यालयों की स्थापना करेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिक्षा विभाग को इसकी संभावना तलाशने के निर्देश दिए हैं। महाविद्यालयों में विषयों का युक्तीकरण होगा और रोजगार संभावनाओं वाले नए विषयों की पहचान की जाएगी। सरकार शिक्षा विभाग में रिक्त पद भरेगी और पाठ्यक्रम में राज्य-विशिष्ट विषय-वस्तुएं शामिल करेगी।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh News, शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में  हिमाचल सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। हिमाचल में विज्ञान, कला व खेल जैसे विशिष्ट महाविद्यालयों की स्थापना होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में बुधवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने विभाग को इसकी संभावना तलाशने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों के युक्तीकरण पर भी बल दिया और विभाग को इस संबंध में गहन अध्ययन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से आवश्यक बदलाव किए जा सकें। 

    उन्होंने कहा कि विभाग उन नए विषयों की पहचान करेगा जिनमें निकट भविष्य में रोजगार की बेहतर संभावनाएं हैं। उन्होंने महाविद्यालयों की ग्रेडिंग का कार्य भी पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आवश्यक स्टाफ और अन्य बुनियादी ढांचे की आवश्यकताएं भी पूर्ण की जा सकें।

    शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर सराज दौरे पर थे। वह देरी से बैठक में आए, जिस कारण बैठक देरी से शुरू हुई। पहले माना जा रहा था कि वह बैठक में नहीं आ पाएंगे। स्कूल शिक्षा निदेशक भी सराज थे वह बैठक में नहीं पहुंच पाए। बैठक में शिक्षा सचिव राकेश कंवर, निदेशक उच्च शिक्षा डा. अमरजीत शर्मा, राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

    भरे जाएंगे रिक्त पद, बदलेगा पाठ्यक्रम

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भी भरेगी ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए। मुख्यमंत्री ने विभाग को स्कूली पाठ्यक्रम में राज्य-विशिष्ट विषय-वस्तुएं भी शामिल करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोल रही है। आठ स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 56 मौजूदा स्कूलों को राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों में स्तरोन्नत करने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रही है। 

    स्कूलों में होंगे माक टेस्ट, लगेंगे जीरो पीरियड

    शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बुनियादी ढांचा सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत संस्थानों में अनिवार्य रूप से माक टेस्ट आयोजित करने तथा जीरो पीरियड सुनिश्चित करने को भी कहा।

    एक बार ही तबादले, पदोन्नति व सेवानिवृत्ति पर चर्चा 

    शिक्षा विभाग में तबादले, सेवानिवृत्ति व पदोन्नति एक बार करने पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने विभाग को इसका विस्तृत प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। इसपर अंतिम निर्णय केबिनेट में होगा। सचिव शिक्षा राकेश कंवर ने बैठक में प्रेजेंटेशन दी। इसमें विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया। 

    यह भी पढ़ें- Himachal Flood: किन्नौर से शिमला तक तबाही में पुल व सड़कें बहीं, रामपुर में खाली करवाया बाजार, दारन गांव पर मंडराया खतरा

    यह भी पढ़ें- Himachal Cloudburst: कोटखाई में बादल फटने से खलटू नाले में आई बाढ़, मलबे में दबे वाहन, शिमला शहर में भी तबाही, VIDEO