Shimla News: दो दिवसीय दौरे में NDRF की टीम बताएगी आपदा संबंधी जानकारी, आला अधिकारियों को देंगे ट्रेनिंग
हिमाचल प्रदेश में आई तबाही के बाद अब स्थिति सामान्य हो गई है वहीं ऐसी स्थिति से दोबारा न गुजरना पड़े इसके चलते NDRF की टीम दो दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंच रही है। इसके साथ ही केंद्रीय टीम के साथ संयुक्त निदेशक कुनाल सत्यार्थी और वरिष्ठ सदस्य कृष्णा स्वरूप वत्सा प्रदेश के अधिकारियों को इस स्थिति से निपटने के गुरों को बताएंगे।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश को दोबारा इस तरह की प्राकृतिक आपदा और बाढ़ का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार के आला अधिकारियों को जानकारी देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत संचालित होने वाली एनडीआरएफ की टीम दो दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंच रहे हैं। NDRF की टीम के साथ में संयुक्त निदेशक कुनाल सत्यार्थी और वरिष्ठ सदस्य कृष्णा स्वरूप वत्सा उच्च स्तरीय टीम के साथ दो दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंच रहे हैं।
इस बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से दी गई नुकसान संबंधी रिपोर्टों का अध्ययन करने के बाद अब ये टीम अल्पकालीन और दीर्घकालीन समाधान पर चर्चा करेगी। केंद्रीय टीम प्रदेश के अधिकारियों को बताएंगे कि आपदा के बाद राज्य की आवश्यकताएं किस तरह की रहेंगी। प्रदेश सरकार को भविष्य में संभावित नुकसान से बचाने के लिए उठाए जाने वाले अस्थायी और स्थायी उपाय करने के लिए प्रेरित करेगी। सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को नुकसान से जुड़ी तीन रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: Shimla News: विकासनगर से छोटा शिमला के लिए नई बस सेवा का होगा सर्वे, 10 से 15 मिनट में पूरी होगी यात्रा
केंद्र सरकार की ओर से राज्य को एसडीआरएफ के तहत मिलने वाली निर्धारित धनराशि प्रदान की जाती है। इसके बाद एनडीआरएफ आवश्यकतानुसार राज्य की मदद करता है। तीसरा कदम ये रहता है कि भविष्य में प्रदेश में किस तरह का भवन निर्माण करना उपयुक्त रहेगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय को तीन रिपोर्ट भेज चुकी हिमाचल सरकार
प्रदेश सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदा और बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर 15 जुलाई को 4500 करोड़ रुपये के नुकसान की पहली रिपोर्ट भेजी थी। उसके बाद दूसरी रिपोर्ट 11 अगस्त को 6700 करोड़ रुपये की और 5 अक्टूबर को 9900 करोड़ रुपये की तीसरी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।
दो तरह की मदों में पैसा देता है केंद्र
केंद्र सरकार राज्य को दो तरह की मदों के तहत पैसा देता है। पहली मद है रिकवरी एवं रेस्टोरेशन के लिए 40 फीसदी पैसा एनडीआरएफ में आता है। इसके बाद 30 फीसदी पैसा मानसून में आई आपदा के बाद धनराशि प्रदान की जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।