Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shimla News: विकासनगर से छोटा शिमला के लिए नई बस सेवा का होगा सर्वे, 10 से 15 मिनट में पूरी होगी यात्रा

    By rohit nagpalEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 05:17 PM (IST)

    विकासनगर से छोटा शिमला के लिए बस सेवा को सर्वे आज होगा। वाया ब्राकहास्ट बस सेवा शुरू करने के लिए तैयार की योजना है। इसके साथ ही नई बस सेवा शुरू होने से लोग 10 से 15 मिनट में ही छोटा शिमला पहुंच जाएंगे। वहीं इस नई बस के शुरू होने से 10 से 15 मिनट में छोटा शिमला पहुंच जाएंगे।

    Hero Image
    विकासनगर से छोटा शिमला के लिए नई बस सेवा का होगा सर्वे (प्रतीकात्मक इमेज)

    जागरण संवाददाता, शिमला: राजधानी शिमला के विकासनगर वासियों को शिमला आने के लिए अब पहले के मुकाबले कम सफर करना होगा। इन्हें अब छोटा शिमला के लिए वाया ब्राकहास्ट बस सेवा शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए मंगलवार को सुबह ही परिवहन निगम से लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की एक टीम सर्वे करेगी। इसमें यदि सकारात्मक रिपोर्ट आती है तो विकास नगर से ब्राकहास्ट होते हुए छोटा शिमला के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बस सेवा के शुरू होने के बाद यहां के लोगों को छोटा शिमला जाने के लिए टालैंड आने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। साथ ही इन्हें विकास नगर, न्यू शिमला, खलीणी के जाम से भी छुटकारा मिलेगा। नई बस सेवा शुरू होने के बाद लोग 10 से 15 मिनट में छोटा शिमला पहुंच जाएंगे। हालांकि, अभी लोगों को आधे घंटे से ज्यादा का सफर यहां पहुंचने के लिए करना पड़ता। इसमें यदि जाम लग जाए तो कई बार एक घंटे तक का समय लग जाता है।

    ये भी पढ़ें: Shimla News: भाजपा आईटी और सोशल मीडिया विभाग की शंखनाद कार्यशाला का आयोजन, टेक्निकल इन्फॉर्मेशन की दी जानकारी

    10 हजार से ज्यादा का आबादी होगी लाभांवित

    विकास नगर से लेकर इसके आसपास रहने वाले 10 हजार से ज्यादा की आबादी को इस सेवा का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि ब्राकहास्ट या स्ट्राबेरी के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। वह भी सीधे छोटा शिमला आराम से पहुंच सकेंगे।

    नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान की ओर से इसका प्रस्ताव राज्य परिवहन निगम और लोक निर्माण विभाग को दिया है। इसके मुताबिक ही बस का सर्वे होगा। इसकी रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद ही जल्दी यहां पर बस की सेवा बहाल हो जाएंगे।

    पूर्व सरकार के समय में उठता रहा था यह मामला

    नगर निगम के में सुरेंद्र चौहान पूर्व सरकार के समय यहां से बस सेवा को शुरू करने की मांग करते रहते, लेकिन बस सेवा शुरू नहीं हो पाई थी । अब इसके शुरू होने की उम्मीद बंध गई है।

    ये भी पढ़ें: क्रिप्टो करेंसी ठगी मामला: जांच में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे, एक हजार करोड़ रुपये की हुई थी ठगी; 35 जगहों पर छापेमारी