Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में नमो युवा रन में 1500 ने लगाई दौड़, जयराम ठाकुर बोले- युवा फिट तो देश हिट, ये नेता रहे उपस्थित

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:49 PM (IST)

    Namo yuva Run Himachal शिमला में भाजपा युवा मोर्चा ने नमो युवा रन का आयोजन किया जिसमें 1500 युवाओं ने भाग लिया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और गायक मोहित चौहान कार्यक्रम में शामिल हुए। ठाकुर ने युवा फिट तो देश हिट के नारे को दोहराया जबकि चौहान ने युवाओं को नशे के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया।

    Hero Image
    नमो युवा रन के प्रतिभागी को सम्मानित करते नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर।

    जागरण संवाददाता, शिमला। Namo yuva Run Himachal, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार को सेवा एवं अच्छी सेहत का संदेश देने के लिए 1500 युवाओं ने दौड़ लगाई। रिज मैदान से चौड़ा मैदान तक भाजपा एवं युवा मोर्चा ने नमो युवा रन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं लोकप्रिय गायक मोहित चौहान मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी शुक्ल द्वारा की गई और इस रन में डॉ सिकंदर कुमार, संजीव कटवाल, बिहारी लाल शर्मा, विधायक रीना कश्यप, विनोद कुमार, बलबीर वर्मा, राजीव सहजल, सुरेश भारद्वाज, संजय सूद, रवि मेहता, तिलक राज शर्मा, कर्ण नंदा, संजीव दृष्टा, चेतन ब्रागटा, केशव चौहान, अरुण फालटा, धीरज गुप्ता, राकेश डोगरा विशेष रूप में उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने बताया कि इस नमो रन के कार्यक्रम में 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए इस रन को सफल बनाया।

    युवा फिट तो देश हिट की भावना का साकार रूप नमो युवा रन 

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा रन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के युवा फिट तो देश हिट की भावना का साकार रूप नमो युवा रन है। नमो युवा रन सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि युवाओं के उत्साह, देशभक्ति और स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने की पहल है।

    नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है देशवासी स्वस्थ हों, इसीलिए उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट किसी शुरुआत की। आज हम सब नमो युवा रन के माध्यम से एक ऐसी पहल के साक्षी बन रहे हैं, जो केवल दौड़ नहीं है, बल्कि भारत के युवा शक्ति का प्रतीक है। प्रधानमंत्री का यह स्पष्ट संदेश है कि युवा ही भारत का भविष्य हैं। जब युवा स्वस्थ, ऊर्जावान और अनुशासित रहेंगे, तभी भारत सशक्त और समृद्ध बनेगा। नमो युवा रन इसी विचार को धरातल पर उतारने का एक अद्भुत माध्यम है।

    यह भी पढ़ें- केंद्रीय विवि के जदरांगल परिसर की याचिका पर जुर्माना लगाने का शांता ने किया स्वागत, सुक्खू सरकार को दी सलाह

    मोहित चौहान ने दी प्रस्तुतियां

    कार्यक्रम के दौरान गायक मोहित चौहान ने शिव कैलाशो के वासी, धौली धारों के राजा के किया युवाओं को प्रेरित किया। मोहित चौहान ने अपनी जीवनी के कुछ अंश नमो रन में आए युवाओं के साथ साझा करें, जिस प्रकार से वह सिरमौर शिमला सोलन और पूरी हिमाचल के साथ जुड़े हैं उसे अनुभव को भी युवाओं के साथ मोहित चौहान ने साझा किया। इस अवसर पर मोहित चौहान ने नशे के खिलाफ एक बड़ी जंग छेड़ने का भी आगाज किया। उन्होंने कहा कि नशे को हराना देश के युवाओं के लिए एक संकल्प होना चाहिए जिसे आने वाले समय में हमें पूरा करना है।

    यह भी पढ़ें- आपदा प्रभावित हिमाचल में 120 के बजाय 170 दिन का होगा मनरेगा रोजगार, 20 काम की शर्त हटाने सहित भूमि सुधार कार्य भी होंगे