शिमला में लड़कियों का बैग झपटकर ले गया बंदर, छत से पैसों वाला पर्स फेंका; डॉक्यूमेंट लेकर भाग गया, VIDEO
Shimla News शिमला में बंदरों का आतंक जारी है। बुधवार सुबह नगर निगम दफ़्तर के बाहर बंदरों ने दो लड़कियों का हैंड बैग छीन लिया जिसमें ज़रूरी दस्तावेज़ और पैसे थे। बंदरों ने पैसों का पर्स तो लौटा दिया लेकिन डॉक्यूमेंट्स से भरा बैग ले गए। पहले भी बंदर एक महिला का पर्स छत पर ले गए थे

जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla News, शिमला में बंदरों की दहशत से लोग बुरी तरह परेशान हैं। आए दिन बंदर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। बुधवार सुबह क़रीब 11:30 बजे बंदरों ने नगर निगम दफ़्तर के बाहर दो लड़कियों का हैंड बैग छीन लिया। इस बैग में लड़कियों के जरूरी डॉक्यूमेंट और धन राशि भी थी।
काफी देर के बाद बंदर ने पैसों का पर्स लौटा दिया, लेकिन अन्य ज़रूरी डॉक्यूमेंट से भरा बैग अपने साथ ले गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची, लेकिन लड़कियों की कोई मदद नहीं कर सकी। बंदर बैग लेकर ऊपर भवन की छत पर चढ़ गया।
शिमला में लड़की का बैग झपटकर भाग गया बंदर... pic.twitter.com/7BREIVJUyg
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) August 13, 2025
अभी कुछ दिन पहले भी एक महिला का पर्स बंदर इसी छत पर ले गया था और उसमें लगभग 11000 रुपये थे, उनमें से काफी पैसे बंदरों ने फाड़ दिए, लेकिन बाद में अग्नि शमन विभाग के माध्यम से महिला का पर्स वापस दिलाया गया था।
पैसे वाला पर्स फेंका, डॉक्यूमेंट ले गया साथ
आज के मामले में बंदरों ने पैसों का पर्स तो फेंक दिया, लेकिन दस्तावेजों का बैग अपने साथ ले गए। जिसे छुड़ाने में अंत तक कोई सफलता नहीं मिल पाई। शिमला में रिज मैदान सहित अन्य जगह पर बंदर डेरा जमाए बैठे रहते हैं। अकसर खाने के लिए छीना झपटी भी करने से गुरेज नहीं करते।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के कांगड़ा में पिस्तौल की नोक पर नाबालिग लड़की का अपहरण, स्कॉर्पियो गाड़ी से फिल्मी स्टाइल में आए थे बदमाश
यह भी पढ़ें- Himachal News: पहले पीटा और फिर ट्रक से कुचलकर आखिरी सांसें लेने के लिए छोड़ दिया, फोरलेन पर हुई वारदात
यह भी पढ़ें- Himachal News: चोरी के लिए डांटने पर नाबालिग बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या, ...बरामदे से घसीट कर ले गया शव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।