Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: मिड-डे मील कर्मचारियों को शिक्षा निदेशक की ओर से राहत, नहीं लगानी पड़ेगी ऑनलाइन हाजिरी

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 01:08 PM (IST)

    शिमला के स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले कर्मचारियों को अब ऑनलाइन हाजिरी लगाने से छूट मिल गई है। स्कूल शिक्षा निदेशक ने यह निर्णय लिया है क्योंकि कर्मचारियों को सुबह साढ़े नौ बजे बुलाया जा रहा था जबकि दोपहर का भोजन दिन में बनता है। अब उनकी हाजिरी ऑफलाइन रजिस्टर में दर्ज की जाएगी।

    Hero Image
    मिड डे मील कर्मचारियों को ऑनलाइन हाजिरी से राहत

    राज्य ब्यूरो, शिमला। स्कूलों में अब मिड-डे मील बनाने वाले कर्मचारियों की ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगेगी। कर्मचारियों को स्कूल शिक्षा निदेशक ने इसमें छूट दी है। कर्मचारियों के लिए जारी निर्देशों में कहा गया है कि छात्रों के लिए स्कूलों में दोपहर का खाना दिन में ही बनता है, लेकिन स्कूलों में मिड-डे मील कर्मचारियों को स्कूल प्रबंधन की ओर से सुबह साढ़े नौ बजे ही बुलाया जा रहा है। उनकी हाजिरी भी ऑनलाइन लगाने को कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अब निर्देश जारी किए गए हैं कि मिड-डे मील कर्मचारियों की हाजिरी ऑफलाइन रजिस्टर में लगेगी। निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली ने इस सबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

    इस संबंध में मंगलवार को मिड-डे मील कर्मचारी यूनियन का प्रतिनिधिमंडल निदेशक प्राथमिक शिक्षा विभाग से मिला था। इसमें मिड-डे मील कर्मचारियों की समस्याओं पर मांगपत्र दिया था। निदेशक को बताया कि मिड-डे मील कर्मचारियों पर हाजिरी ऑनलाइन लगाने और सुबह साढ़े नौ बजे स्कूल पहुंचने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

    कर्मचारी यूनियन ने मांग उठाई कि उनकी हाजिरी ऑनलाइन न लगाई जाए। प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने आश्वासन दिया था कि इस पर गंभीरता से विचार करेंगे। इसके बाद निर्देश जारी कर दिए कि मिड-डे मील कर्मचारियों की हाजिरी ऑफलाइन ही लगेगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: पर्यटकों के लिए खुला शिपकी ला, CM सुक्खू बोले मानसरोवर यात्रा के लिए पीएम से मिलूंगा