Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मेघा कंवर ने HCS एग्जाम में किया टॉप, तीसरे प्रयास में मिली सफलता, पढ़ें अन्य अभ्यर्थियों का रिजल्ट

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 01:03 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचएएस प्रतियोगी परीक्षा-2025 का अंतिम परिणाम घोषित किया है। सिरमौर जिले के राजगढ़ की मेघा सिंह कंवर ने टॉप किया है। 35 ...और पढ़ें

    Hero Image

    मेघा कंवर ने किया टॉप (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की प्रतियोगी परीक्षा-2025 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। सिरमौर जिले के राजगढ़ की मेघा सिंह कंवर टापर बनी हैं। मेघा सामान्य वर्ग के तहत इकलौती एचएएस पद के लिए चयनित हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार (पर्सनैलिटी टेस्ट) के आधार पर आयोग ने 35 पदों में से 30 अभ्यर्थियों को विभिन्न सेवाओं के लिए अनुशंसित किया है, जबकि पांच पद रिक्त रह गए हैं। इसके लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले हैं। इनमें से एक एचएएस, दो एचपीएस, आठ बीडीओ, नौ तहसीलदार, दो जिला नियंत्रक और आठ सहायक आयुक्त चयनित हुए हैं।

    राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि पहली बार हुआ कि एक साल से भी कम समय में आवेदन से लेकर परीक्षा परिणाम को घोषित किया है। इससे पहले परिणाम निकालने में दो से तीन वर्ष लग जाते थे। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चयन मेरिट क्रम के आधार पर किया गया है और अभ्यर्थियों की नियुक्ति दस्तावेज सत्यापन के अधीन रहेगी। 15 अभ्यर्थियों का चयन सामान्य श्रेणी के तहत किया गया है।

     

    ये अभ्यर्थी हुए चयनित 

    • एचएएस- मेघा सिंह कंवर
    • एचपीएस: आंचल कुमारी, अभिषेक कपूर
    • बीडीओ: विकास वर्मा, सौरभ ठाकुर, रोहित चौहान, मनोज कुमार, मनीष राय, आस्था पवार, प्रतिमा मन्हास, भारतेंद्र सिंह तहसीलदार: अंकित शर्मा, लोकेंद्र पाल, अरुण कुमार सांख्यान, दिव्या ज्योति कटोच, अनुज शर्मा, मैत्रेयी भारद्वाज, जीवन लाल, आकृति, आकाश शर्मा
    • जिला नियंत्रक: आंचल कुमारी, शीतल
    • सहायक आयुक्त: विक्रांत पांडे, इशान जमाल्टा, अभिषेक शर्मा, नितेश कुमार, रोहित राणा, शिवम चौहान, रजनीश ठाकुर, अमन भारती।

    बागवान की बेटी मेघा ने तीसरे प्रयास में पाई सफलता 

    राजगढ़ उपमंडल की धनेच मानव पंचायत के खनीवड़ गांव की मेघा सिंह कंवर ने एचएएस परीक्षा का शिखर तीसरे प्रयास में पाया है। मेघा इससे पहले वर्ष 2023 और 2024 में एचएएस की परीक्षा दे चुकी हैं।

    मेघा ने हिम्मत नहीं हारी और मंजिल तक पहुंचने के लिए लगातार तैयारी जारी रखी। मार्च 2025 में एलाइड की परीक्षा पास की, मगर यहां भी अंत में किस्मत ने साथ नहीं दिया। मेघा ने जून 2025 में तीसरी बार एचएएस की परीक्षा दी। मंगलवार देर शाम घोषित परीक्षा परिणाम में उसने हिमाचल में टाप किया। मेघा बागवान नरेंद्र ठाकुर की बेटी हैं। भाई करण कंवर सिपाही के पद पर कार्यरत है, जबकि माता अनीता ठाकुर गृहिणी हैं। मेघा ने प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूल से की। छठी कक्षा में चयन जवाहरलाल नेहरू नवोदय विद्यालय नाहन के लिए हो गया। नवोदय स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद डा. वाईएस परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय नौणी से बीएससी तथा एमएससी वानिकी विषय में की। मेघा एमएससी में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। मेघा ने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।