Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिमहेश श्रद्धालुओं के 4 शव कुगती में मिले व एक भरमौर में, CM ने बताए चंबा के हालात; शांता की तारीफ और विपक्ष पर चुप्पी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:18 PM (IST)

    Manimahesh Yatra Tragedy मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारी बारिश से प्रदेश में नुकसान हुआ है। मणिमहेश यात्रा पर कुगति में चार और भरमौर में एक शव मिला है सरकार उन्हें घर तक पहुंचाएगी। श्रद्धालुओं को अब केवल 14-15 किमी पैदल चलना होगा। आपदा से प्रभावित लोगों को बसाया जाएगा और मवेशियों का मुआवजा दिया जाएगा। राजस्व मंत्री मौके पर हैं।

    Hero Image
    चंबा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Manimahesh Yatra Tragedy, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है। प्रदेशभर में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा पर चार लोगों के शव कुगती में बरामद हुए हैं, जबकि एक शव भरमौर में है। उन्होंने कहा कि सरकार इन शवों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार हो रही बारिश से इसमें दिक्कतें पेश आ रही है। यहां के लिए हेलीकॉप्टर भी नहीं पहुंच सकता। सरकार ने इसके लिए 20 पॉटर (कुली) की व्यवस्था की है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 की आपदा से सीख लेकर इस बार कार्य किया गया है। इस बार मौतें कम हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भरमौर-चंबा मार्ग कई स्थानों पर जगह-जगह से पूरी तरह टूट चुका है। कई स्थानों पर इसे दुरुस्त किया गया है।

    14 से 15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा

    जो श्रद्धालु मणिमहेश से आ रहे हैं, अब उन्हें केवल 14 से 15 किमी तक ही पैदल आना पड़ रहा है। पहले श्रद्धालु 35 से 40 किलोमीटर पैदल चलकर चंबा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण राहत कार्य व सड़कें खोलने में दिक्कतें पेश आ रही है। जैसे ही मौसम साफ होगा इस कार्य को गति दी जाएगी।

    आपदा में उजड़े लोग बसाए जाएंगे

    मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से जो लोग प्रभावित हुए हैं, जिनके घर टूटे हैं उन्हें फिर से बसाया जाएगा। जिनके मवेशी मरे हैं उन्हें उसका मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सोमवार को विधानसभा में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। जिसकी फसलें खराब हुई है उन्हें फसलों का मुआवजा दिया जाएगा।

    चार दिन से राजस्व मंत्री मौके पर डटे, पैदल पहुंचे भरमौर

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजस्व मंत्री के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों से वह चंबा में है। वह पैदल ही भरमौर पहुंचे हैं। कहां पर सड़क टूटी है, कहां क्या व्यवस्था करनी है, इसका जायजा ले रहे हैं। सरकार ने उन्हें अधिकृत किया है कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए  जो भी निर्णय लेने हैं वह लें।

    जरूरत पड़ी तो मशीनें उठाने के लिए मंगवाएंगे हेलीकॉप्टर

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भरमौर में दो हेलीकॉप्टर खड़े किए हैं, लेकिन मौसम बाधा बन रहा है। जहां पर सड़क टूटी है यदि जरूरत पड़ी तो सेना का हेलीकॉप्टर जो मशीन को उठाकर वहां पहुंचा सके, उसे भी मंगवाया जाएगा।

    सड़क बहाल करती पोकलेन मशीन पर पत्थर गिरा

    मुख्यमंत्री ने बताया कि जेएसडब्लू कंपनी की पोकलेन मशीन सड़क खोलने के लिए लगाई थी, सुबह उस पर बड़ा पत्थर गिरा है, जिससे काफी नुकसान हुआ है। चालक पूरी तरह सुरक्षित है।

    भगवान से प्रार्थना मौसम खुल जाए

    मुख्यमंत्री ने भगवान से प्रार्थना की है कि मौसम जल्द साफ हो, ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग व देवी-देवताओं के आशीर्वाद से इस आपदा से पार पाया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सरकार पूरी व्यवस्था कर रही है। बसों के माध्यम से उन्हें घर तक पहुंचाया जा रहा है।

    शांता कुमार का जताया आभार

    मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने केंद्र को पत्र लिखा है कि आपदा प्रभावितों को राहत देने के लिए 20 हजार करोड़ का राहत पैकेज जारी किया जाए। सीएम ने इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शांता कुमार को पता है कि किस तरह की परेशानी ऐसे समय में पेश आती है। उन्होंने राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश हित की बात कही है। उन्हें मालूम है कि सरकारें आती हैं जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह विपक्ष पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।

    पर्यटक आएं पर सुरक्षित स्थान पर ठहरें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में देशभर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि सभी का हिमाचल में स्वागत है उनसे अपील है कि सुरक्षित स्थानों पर जो होटल है वहां पर ठहरे। नदी नालों के समीप जो होटल बने हैं वहां पर न ठहरे।  

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra: मणिमहेश से 400 श्रद्धालुओं व स्टाफ का रेस्क्यू तेज, भरमौर NH पर जांघी में भूस्खलन से फंसे 800 लोग

    मैं नड्डा व जयराम के नेतृत्व में केंद्र के पास जाने को तैयार

    मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में केंद्र से आपदा प्रभावित लोगों को राहत मांगने जाने के लिए तैयार हैं।  

    यह भी पढ़ें- 'मणिमहेश झील की तरफ से आया सैलाब देख कांप गई रूह' ...हड़सर में लंगर का मिटा नामोनिशान, श्रद्धालुओं ने सुनाई आपबीती