Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रशासन ने कसी कमर, भारतीय चुनाव आयोग से मांगी सैनिक बलों की 72 कंपनियां

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 05:25 PM (IST)

    Himachal Lok Sabha Election 2024 हिमाचल प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। हिमाचल पुलिस ने सुरक्षा बलोंं की 72 कंपनियां देने की मांग भारतीय चुनाव आयोग से की है। हिमाचल प्रदेश में वैसे तो मतदान शांतिपूर्ण होता है कुछ एक क्षेत्र ऐसे हैं जो संवेदनशील हैं। वर्ष 2024 के चुनाव के लिए 7990 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

    Hero Image
    भारतीय चुनाव आयोग से मांगी सैनिक बलों की 72 कंपनियां (सोशल मीडिया)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण के लिए होने वाले लोकसभा और छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए एक जून को होने वाले मतदान और उससे पूर्व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ व अन्य अर्धसैनिक बलों की 72 कंपनियों की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में भारतीय चुनाव आयोग से ये मांग की गई है। जिससे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को करवाया जा सके। एक कंपनी में सौ से अधिक जवान और अधिकारी होते हैं। ऐसे में प्रदेश पुलिस ने 7200 जवानों की मांग की है।

    चुनाव के लिए 7990 मतदान केंद्र निर्धारित

    हिमाचल प्रदेश में वैसे तो मतदान शांतिपूर्ण होता है कुछ एक क्षेत्र ऐसे हैं जो संवेदनशील हैं। वर्ष 2024 के चुनाव के लिए 7990 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इनमें से 425 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल निर्धारित किया गया है। इनमें अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया जाता है।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: आखिर क्यों 27 फरवरी में अटकी है हिमाचल की राजनीति, क्या हुआ था उस दिन...

    सीसीटीवी कैमरे की होगी तैनाती

    यही नहीं सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाती है। जबकि मतदान से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था और उड़न दस्तों के साथ अतिरिक्त सुरक्षा बल को लगाया जाता है। जिससे अवैध तरीके से बंटने वाले पैसों और अन्य सामान को पकड़ा जा सके और उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके।

    यह भी पढ़ें: Himachal Politics: मंडी सीट से देवी रूप ने कांग्रेस से मांगी टिकट, 15 सालों तक ड्राइवर कंडक्टर संगठन के रहे उपाध्यक्ष

    प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए सीआरपीएफ व अन्य अर्धसैनिक बलों की 72 कंपनियों की मांग की गई है। इसके अलावा गृह रक्षकों की भी आवश्यकता है। इस संबंध में अवगत करवाया गया है। -संजीव रंझन ओझा, प्रदेश पुलिस महानिदेशक

    comedy show banner
    comedy show banner