मुख्यमंत्री सहायता कोष में नन्हे बच्चों ने दिया दान, पॉकेट मनी से बचाए थे पैसे
शिमला के ढली प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 7 हजार रुपये का चेक भेंट किया। कार्तिका वंश कर्ण और लक्षिता जैसे बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी से यह राशि एकत्रित की। शिक्षा मंत्री ने बच्चों के इस नेक कार्य की सराहना की। बच्चों ने शिक्षा सचिव से भेंट की और सचिवालय के पुस्तकालय का दौरा किया।

राज्य ब्यूरो, शिमला। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ढली, शिमला के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 7 हजार का चेक भेंट किया। स्कूल के बच्चे जिनमें कार्तिका, वंश, कर्ण व लक्षिता शामिल थी। शिक्षा मंत्री से मिलने राज्य सचिवालय पहुंचे।
बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी की बचत से यह राशि एकत्र की है। दोपहर 12 बजे पहले ये सचिवालय पहुंचे। इनके साथ ढली के पाषर्द गोपाल शर्मा, स्कूल शिक्षक भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के योगदान से जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने में मदद मिलती है।
उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि नन्हे-मुन्ने बच्चे भी समाज के जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं ताकि विपरीत परिस्थितियों में उन्हें राहत प्रदान की जा सके। सचिव शिक्षा ने पुस्तकालय का करवाया दौरा बच्चे पहले शिक्षा सचिव राकेश कंवर से मिलने पहुंचे।
ढली से पार्षद गोपाल शर्मा व स्कूल के शिक्षक भी इस दौरान मौजूद रहें। उन्होंने बच्चों के साथ स्नेहपूर्ण बात की। उन्होंने अपने स्टाफ के सदस्य को बच्चों के साथ भेजा व कहा कि वे उन्हें सचिवालय का पुस्तकालय देखने के लिए ले जाए।
बच्चों ने यहां पर पुस्तकालय को देखा। वहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों की किताबें, महापुरुषों के जीवन पर आधारित किताबों को देखा। इसके बाद बच्चे दोबारा सचिव शिक्षा से मिले व पुस्तकालय निरीक्षण का अनुभव उनके साथ साझा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।