हिमाचल विधानसभा में गूंजा लेह-लद्दाख सीमा विवाद मामला, MLA रवि ठाकुर ने कहा- मसले पर दिखाएं गंभीरता
हिमाचल विधानसभा (Himachal Assembly) में सत्र के दौरान कई मामलों पर बहस जारी रही वहीं लेह लद्दाख मामले ने भी तूल पकड़ा। लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने लेह-लद्दाख ने हिमाचल के जनजातीय लाहुल-स्पीति के अतिक्रमण को लेकर कहा कि इस मसले पर गंभीरता दिखाएं। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जल्द लेह-लद्दाख के साथ सीमा विवाद मामले को सुलझाया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, शिमला: हिमाचल विधानसभा में प्रदेश और लेह-लद्दाख के सीमा विवाद का मामला गूंजा। लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने अनुपूरक प्रश्न करते हुए कहा कि पड़ोसी लेह-लद्दाख ने हिमाचल के जनजातीय लाहुल-स्पीति जिला के शिंकुला में 35 किलोमीटर और सरचू में 14 किलोमीटर हिस्से में अतिक्रमण कर लिया है।
रवि ठाकुर ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। आज विधानसभा सत्र के दौरान राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की गैर मौजूदगी में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जल्द लेह-लद्दाख के साथ सीमा विवाद मामले को सुलझाया जाएगा। इसके लिए जल्द बैठक बुलाई जाएगी। इसमें लाहुल-स्पीति के स्थानीय विधायक रवि ठाकुर को भी बुलाया जाएगा।
उन्होंने अवगत करवाया कि पहले भी कई बार लेह-लद्दाख के साथ सीमा विवाद का मसला उठता रहा है। इसके अलावा विधायक रवि ठाकुर ने पूछा कि लाहुल-स्पीति में ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए एनडीआरएफ और और एसडीआरएफ की क्या तैयारी है। ये भी कहा कि अटल रोहतांग सुंरग से हर रोज 65 हजार वाहन घाटी में प्रवेश करते हैं और इसी तरह से लेह की तरफ से प्रवेश करने वाले वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है।
देहरा में बारिश से हुए नुकसान की दोबारा समीक्षा होगी
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में भारी बारशि के कारण फसलों को पहुंचे नुकसान की फिर से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां पर बरसात के 18.08 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि 13818 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल नष्ट हुई है, इसका नुकसान 9.46 लाख रूपये आंका गया है। इस क्षेत्र के विधायक होशियार सिंह का कहना था कि नुकसान की गलत रिपोर्ट दी गई है। बारिश के कारण मक्की की फसल अधिकांश क्षेत्र में पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है।
कितने हिमाचलियों व गैर हिमाचलियों को नौकरियां मिली
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लोक सेवा आयोग से हिमाचलियों व गैर हिमाचलियों को नौकरियां देने के मामले की सूचना एकत्र की जा रही है। विधायक यादवेंद्र गोमा चाहते थे कि पिछले तीन साल के दौरान कितने हिमाचलियों व गैर हिमाचलियों को नौकरियां दी गई है।
नाबार्ड से बनवाएंगे सड़क
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सराहां-चंडीगढ़ सड़क को सरकार नाबार्ड के बजट से बनवाएगी। उन्होंने पच्छाद विधानसभा की विधायक रीना कश्यप को आश्वस्त किया कि पांच-छह पंचायतों को जोड़ने वाली सड़क पंजाब व हरियाणा के साथ जुड़ती है। इसलिए ये सड़क महत्वपूर्ण है।
एनएचएआई से इंतजार किया जा रहा
विधायक चंद्र शेखर द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 41.50 किमी घुमारवीं-जाहू-सरकाघाट सड़क की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। इस सड़क का निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से होना है। कुछ आपत्तियां लगाई गई थी, जिनका जबाव दे दिया गया है। विधायक विनोद सुल्तानपुरी के चक्की मोड़ के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में फोरलेन से हो रहे नुकसान को लेकर जिला उपायुक्त सोलन की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।