Sukha Murder के बाद अलर्ट मोड पर पंजाब पुलिस, ADGP बोले- गोल्डी बराड़ के 1000 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर और सुक्खा की हत्या के बाद से पंजाब पुलिस ने मोस्ट वांटेड गोल्डी बरार के 1000 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। इसको लेकर एडीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मोहाली में 22 सितंबर को होने वाले मैच को लेकर भी सुरक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
चंडीगढ़, जागरण डिजिटल डेस्क। Sukha Murder Latest News: कनाडा में पहले हरदीप सिंह निज्जर और गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा की हत्या के बाद से पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी के चलते एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला के निर्देश पर मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बरार के साथियों के खिलाफ पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
1000 से ज्यादा जगहों पर की गई कार्रवाई
पंजाब के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने कहा कि पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर और स्मगलर के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन किया गया है। इस ऑपरेशन में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बर्रार के जितने भी साथी या गुर्गे हैं, उनके घरों या ठिकानों पर छापेमारी की गई। ये छापेमारी 1000 से ज्यादा जगहों पर की गई। उन्होंने आगे कहा कि इस ऑपरेशन को लेकर आंकड़े इकट्ठे किए जा रहे हैं। आंकड़ों को जल्द ही साझा किया जाएगा। पंजाब पूरी तरह से लॉ एंड ऑर्डर के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मोहाली में मैच के दौरान 4 लेयर सुरक्षा
मोहाली में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के लिए सुरक्षा उपायों पर पंजाब के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने कहा कि हमने इस मैच के लिए चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की है। आईजी रोपड़ मैच के दौरान सुरक्षा के समग्र प्रभारी हैं। लगभग 3000 पुलिस जनशक्ति और दंगा-रोधी पुलिस की 15 टीमें तैनात की गईं। विजिटर्स के लिए कई कार पार्किंग स्लॉट बनाए गए हैं। मोहाली निवासियों के लिए यातायात सलाह जारी की गई है।
22 सितंबर को खेला जाएगा मैच
बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया टीम मोहली पहुंच गई है। वहीं, पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पंजाब एडीजीपी ने सुरक्षित परिवेश मुहैया कराने की बात कही है।
सुरक्षा की पूरी तैयारी में पंजाब पुलिस
मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) में लगभग तीन साल बाद इंटरनेशनल टी-20 मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इसको लेकर पंजाब पुलिस किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाह रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।