Himachal Disaster: कूट खड्ड में आई बाढ़ से भारी नुकसान, चार पुल बह गए, कई बीघा जमीन और फसलें तबाह
रामपुर के कूट पंचायत में भारी बारिश के कारण कूट खड्ड में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आ गई। इस आपदा में कई बीघा उपजाऊ भूमि फसलें और चार पुल क्षतिग्रस्त हो गए। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और प्रभावितों की सूची तैयार की जा रही है। ग्रामीणों ने सुरक्षा उपायों की मांग की है।

संवाद सूत्र, शिमला। उपमंडल रामपुर के पंद्रह बीश क्षेत्र की कूट पंचायत में मंगलवार देर रात हुई तेज बारिश के कारण कूट खड्ड में अचानक जलस्तर बढ़ गया। जिससे कई बीघा उपजाऊ भूमि और फसलें बाढ़ की भेंट चढ़ गईं। जिसका आंकलन कर प्रशासन द्वारा प्रभावितों की सूची तैयार कर ली गई है।
एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह बताया कि खिंऊचा गांव में बिजली के खंभे तेज बहाव में बह गए। कूट गांव में चार पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। देवता साहब राईनाग कूट की एक बीघा भूमि बह गई।
रमेश चंद्र पुत्र शंकर दास, निवासी कूट के सेब के 20 पौधे 7 वर्ष पुराने, मक्की और राजमाह की फसल नष्ट हुई, साथ ही लगभग एक बीघा भूमि बह गई। आनंद कुमार पुत्र दुर्गा सिंह, निवासी कूट के सेब के 10 पौधे (7 वर्ष पुराने) और दो बीघा जमीन बाढ़ में बह गई।
गोपाल सिंह पुत्र रती राम की राजमाह की फसल और डेढ़ बीघा भूमि को नुकसान पहुंचा। विजेंद्र पुत्र ज्ञान सिंह के सेब के 10 पौधे, रोपा, आलू, ओगला, राजमाह सहित एक बीघा भूमि बह गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कूट खड्ड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।