Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: मंत्री के काफिले के लिए ट्रैफिक रोकने पर हंगामा, SP बोले- चालान कर दूंगा तो और भड़के लोग, VIDEO

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 06:17 PM (IST)

    Kinnaur Dispute किन्नौर में राष्ट्रीय राजमार्ग-5 खुलने के बाद राजस्व मंत्री के काफिले को प्राथमिकता देने पर विवाद हो गया। लोगों ने मंत्री के काफिले के लिए रास्ता बनाने पर नारेबाजी की और विरोध जताया। चालान काटने की बात पर लोग और भड़क गए। नौ दिनों बाद राजमार्ग बहाल होने से यात्रियों और बागवानों ने राहत की सांस ली।

    Hero Image
    मंत्री के काफिले के लिए ट्रैफिक रोकने पर नाराज लोग। जागरण

    समर नेगी, रिकांगपिओ। जिला किन्नौर में निगुलसरी के पास नौ दिनों से बंद पड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-5 रविवार को पूरी तरह से बहाल कर दिया गया। हाईवे पर फंसे सैकड़ों वाहन चालकों को बारी-बारी से निकालने का सिलसिला शुरू हुआ, इस बीच राजस्व मंत्री का काफिला वहां पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्ग बहाल होते ही अचानक पहुंचे राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के काफिले से स्थिति और बिगड़ गई। जाम के बीच में मंत्री को प्राथमिकता देने पर लोग बिफर गए व नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। तनाव बढ़ने पर एसपी किन्नौर ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बहस तेज हो गई।

    एसपी ने चालान काटने की बात कही तो इस पर लोग और भड़क उठे। इस दौरान कुछ कांग्रेस नेता भी एसपी को चालान काटने को लेकर उकसाते नजर आए। बाद में पुलिस-प्रशासन ने मशक्कत कर हालात काबू में किए।

    सोल्डिग के पास भी यातायात की अव्यवस्था पर लोग भड़क गए। रामपुर-शिमला की ओर जाने वाले वाहन चालकों व पर्यटकों ने प्रशासन और सरकार के विरुद्ध नारे लगाए।

    नौवें दिन पूरी तरह बहाल हुआ एनएच

    एनएच प्राधिकरण ने सुबह कार्य शुरू कर लगभग 11 बजे मार्ग खोल दिया। सबसे पहले भावानगर की ओर से फंसे सेब-मटर से लदे ट्रकों को भेजा गया, इसके बाद रामपुर की दिशा से वाहनों को भेजा गया। हालांकि मार्ग पर दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे होने से बीच-बीच में जाम की स्थिति बन रही है।

    सैकड़ों वाहन फंसे थे मार्ग पर 

    पुलिस और होमगार्ड की मौजूदगी में यातायात धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है। मार्ग खुलने से बागवानों और यात्रियों ने राहत की सांस ली, लेकिन दलदल और फंसी गाड़ियों के कारण दिक्कतें बनी हुई हैं। कई वाहनों को जेसेफ की मदद से निकालना पड़ा और कुछ यात्रियों को पैदल सड़क पार करनी पड़ी।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हायर ग्रेड पे खत्म करने पर छिड़ी जंग, भाजपा ने साधा निशाना तो विक्रमादित्य सिंह की भी आई प्रतिक्रिया

    बहाली में देरी और अव्यवस्था पर जनता में रोष

    शनिवार को लैंडस्लाइड के बाद मार्ग बंद रहा और रविवार सुबह बहाली का कार्य देर से शुरू किया गया। लोगों ने आरोप लगाया कि साफ मौसम के बावजूद देरी की गई और वाहनों की रिहाई भी संतुलित ढंग से नहीं हुई। रामपुर की ओर से कम और भावानगर की ओर से ज्यादा वाहनों को प्राथमिकता दिए जाने पर भी लोगों ने विरोध जताया।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: वाहन पासिंग के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे कई चक्कर, आनलाइन मिलेगा टोकन; अधिकारी नहीं सेंसर स्कैन करेंगे गाड़ी

    comedy show banner
    comedy show banner