Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: जन्माष्टमी पर सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित श्रीकृष्ण मंदिर जा रहे दिल्ली के युवक-युवती की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 07:09 PM (IST)

    Highest Krishana Temple Kinnaur किन्नौर में यूला कंडे स्थित श्रीकृष्ण मंदिर जा रहे दो श्रद्धालुओं की लैंडस्लाइड में मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिल्ली के प्रशील बागमारे और रश्मि राम के रूप में हुई है। वे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने जा रहे थे। यह मंदिर दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर माना जाता है।

    Hero Image
    किन्नौर स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा श्रीकृष्ण मंदिर व युवक व युवती का हादसे से पहले का फोटो।

    समर नेगी, रिकांगपिओ। Highest Krishana Temple Kinnaur, हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में 12,778 फीट की ऊंचाई पर यूला कांडा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर जा रहे दो श्रद्धालुओं (युवक व युवती) की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय प्रशील बागमारे निवासी रामा विहार (दिल्ली) तथा 25 वर्षीय रश्मि राम आरजेड निवासी नई दिल्ली के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह दोनों अपने ग्रुप के पांच सदस्यों के साथ 12,778 फीट की ऊंचाई पर स्थित कृष्ण मंदिर यूला कांडा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने जा रहे थे। इस मंदिर को दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर कहा जाता है। इस दौरान रास्ते में यूलडांग नाला नामक स्थान पर लैंडस्लाइड होने के कारण दोनों मलबे व पत्थरों की चपेट में आ गए, जिससे दोनों रास्ते से नीचे गहरी खाई में जा गिरे और दोनों की मौत हो गई।

    हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, होमगार्ड व स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे व कड़ी मशकत के बाद दोनों के शव खाई से निकालकर सड़क पर पहुंचाए। हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात की चेतावनी के बावजूद लोग पहाड़ों में जोखिम भरा सफर कर जान आफत में डाल रहे हैं। 

    एसडीपीओ भावानगर राज कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भावानगर लाए हैं और स्वजन को सूचित कर दिया गया है।

    शिल्टी मार्ग पर कार खाई में गिरने से महिला की मौत

    उधर, जिला किन्नौर के शिल्टी मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में चालक घायल हो गया है। मृतका की पहचान 32 वर्षीय अनुपमा पत्नी शांता कुमार गांव मीरु तहसील निचार के रूप में हुई है। जबकि चालक सोहन लाल निवासी कानम घायल हुआ है।

    शुक्रवार देर रात चालक सोहन लाल वाहन नंबर एच पी 27 ए 2185 में रिकांगपिओ की तरफ आ रहा था कि रास्ते में वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से नीचे गिर गई तथा गाड़ी में सवार महिला व पुरुष गंभीर रूप घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को रिकांगपिओ चिकित्सालय लाया गया। लेकिन महिला की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- Himachal: भारी बारिश से सड़क पर आ गिरा पेड़, प्रशासन नहीं पहुंचा तो विधायक जनक ने खुद उठा ली कुल्हाड़ी, VIDEO

    यह भी पढ़ें- Himachal News: आपदाग्रस्त सराज के लोगों ने निभाई अनोखी परंपरा, कीचड़ में खेल व अश्लील तंज कसकर बुरी शक्तियों को भगाया