Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: चंबा में भारी बारिश से सड़क पर गिरा पेड़, प्रशासन नहीं पहुंचा तो विधायक जनक ने खुद उठा ली कुल्हाड़ी

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 06:37 PM (IST)

    Himachal Pradesh News चंबा जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज बारिश के कारण सड़क बंद होने से फंस गए। सम्बंधित विभागों को सूचित करने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा तो उन्होंने स्वयं कुल्हाड़ी उठाकर पेड़ को काटा। विधायक जनक ने राह में फंसे लोगों के साथ मिलकर पेड़ को हटाया और यातायात बहाल किया।

    Hero Image
    चंबा में जोत मार्ग पर गिरे पेड़ को काटते विधायक डा. जनक राज व मौके पर जुटे लोग।

    जागरण टीम, चंबा। हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण आए दिन सड़कें बंद हो जा रही हैं। शनिवार को जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. जनक राज सड़क बंद होने के कारण फंस गए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों व प्रशासन को सूचित किया, लेकिन तुरंत मौके पर कोई नहीं पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में विधायक ने स्वयं कुल्हाड़ी उठाकर पेड़ पर गिरे पेड़ को काटना शुरू कर दिया। विधायक जनक ने राह में फंसे लोगों के सहयोग से पेड़ को काटकर हटाया और यातायात बहाल करवा दिया। विधायक के खुद कुल्हाड़ी उठाने पर लोगों का जोश भी हाई हो गया।

    मणिमहेश यात्रा पर जा रहे बहुत से युवा आगे आए व पेड़ के बड़े भाग को खींचकर सड़क से हटा दिया। विधायक जनक चंबा से वाया जोत मार्ग होते हुए शिमला जा रहे थे। इस दौरान भूस्खलन व पेड़ गिरने से उनकी राह बाधित हो गई। 

    चंबा-जोत मार्ग पर शाम चार बजे की घटना

    चंबा जोत चुवाड़ी मार्ग पर जोत के पास शनिवार शाम करीब चार बजे की यह घटना है। भारी बारिश के कारण एक विशाल पेड़ जड़ों समेत उखड़कर सड़क पर आ गिरा व आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। इससे मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु भी जाम में फंस गए।

    विधायक के बुलाने पर भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा

    विधायक ने कई बार विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने के बाद भी जब कोई मौके पर नहीं पहुंचा तो विधायक डॉ. जनक राज ने पेड़ को काटने की पहल की और उसके बाद हाथ से हाथ जुड़ते गए व कुछ ही देर में सड़क को बहाल कर दिया।

    पास के घर से कुल्हाड़ी लाकर हटा दिया पेड़ : विधायक

    विधायक डा. जनक राज ने बताया कि उन्होंने पास के घर से कुल्हाड़ी मंगवाई और करीब पैंतालीस मिनट की मेहनत से पेड़ काटकर सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया। इसके बाद यातायात सुचारू हो गया और श्रद्धालुओं को भी राहत मिली।

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra: जन्माष्टमी पर दोपहर तक 20 हजार श्रद्धालु रवाना, हेली टैक्सी ने भरमौर से भरी उड़ान; होली से फंसा पेच

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: चंबा-भरमौर मार्ग पर लूणा में दरकी पहाड़ी, मणिमहेश यात्रा पर जा रहे हजारों श्रद्धालु फंसे