Himachal News: शिमला में ज्वाइंट कमिश्नर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिला शव; जांच में जुटी पुलिस
शिमला में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग में तैनात संयुक्त आयुक्त की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने छोटा शिमला थाने के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी अस्पताल ले जाया गया है और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।

जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh News: राजधानी शिमला में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग में तैनात संयुक्त आयुक्त की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी अस्पताल ले जाया गया हैं, वहीं फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने छोटा शिमला थाने के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला शव
बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति शिमला के गियालफो हाउस स्ट्रोबेरी हिल में रहता था। छोटा शिमला के स्ट्रोबेरी हिल में गियालफो हाउस में एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में पड़ा हुआ है।
पुलिस की एक टीम ने तुंरत मौके पर पहुंची तो व्यक्ति को मृत अवस्था मे पाया। जिसके व्यक्ति को कब्जे में लिया और आनन-फानन में आइजीएमसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। फोरेंसिक लैब जुन्गा की टीम ने भी मौके पर आकर निरीक्षण किया है।
दिल्ली का निवासी था मृतक
पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान रोहित इंदौरा उम्र 39 साल पुत्र रोहताश इंदौरा निवासी रोजवुड अपार्टमेंट द्वारका दिल्ली के रूप में हुई है। उक्त व्यक्ति जॉइंट कमिश्नर सेंट्रल गुड्स एंड टैक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत था और शिमला के स्ट्रोबेरी हिल में रहता था।
पुलिस ने बताया कि मृतक शराब का अत्यधिक सेवन करता था। हालांकि यह कहना अभी उचित नहीं होगा कि मृत्यु शराब के ज्यादा सेवन के कारण हुई है। पोर्स्टमार्टम व फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा और पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जोगेंद्रनगर में तेंदुए का शव बरामद
मंडी जिले के जोगेंद्रनगर में एक तेंदुए का शव बरामद हुआ है। पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातकू के पास वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ओर वन विभाग की ने मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाए हैं।
शनिवार को वन विभाग की टीम तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाएगी। वन मंडलाधिकारी कमल भारती ने बताया कि वन परिक्षेत्र जोगेंद्रनगर के ढेलू के जंगल से तेंदुआ जब मंडी पठानकोट हाईवे की सड़क के समीप पहुंचा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी है। वन विभाग के नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई कर रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।