शिमला: 300 मीटर गहरी खाई में गिरी जेसीबी, सड़क से हटाने वक्त पहाड़ से गिरी बड़ी चट्टान; चालक की हालत गंभीर
शिमला के कुमारसैन में शनांद के पास राजमार्ग 5 पर चट्टान गिरने से यातायात बाधित हो गया। जेसीबी मशीन से सड़क खोलने के दौरान एक और चट्टान गिरी और जेसीबी खाई में जा गिरी जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी थीं।

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर (शिमला)। शिमला जिला के कुमारसैन थाना अंतर्गत दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भराड़ा में शनांद में नोग कैंची के पास दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पर करीब एक बजे से राजमार्ग पांच पहाड़ी से चट्टानें आने से बाधित हुआ था।
जिसे जेसीबी मशीन द्वारा खोलने का कार्य किया जा रहा था। बाधित सड़क को खोलते समय अचानक दोबारा पहाड़ी से बड़ी चट्टान आई और जेसीबी से टकरा गई और खाई में कई सौ फीट नीचे चली गई। इस समय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी।
जेसीबी से सड़क को खोलने का कार्य किया जा रहा था और पहाड़ी से चट्टान गिर कर जेसीबी मशीन से टकराई और मशीन चालक समेत खाई में गिर गई। काफी मशक्कत के बाद चालक को खाई से निकाला गया और कुमारसैन अस्पताल भेजा गया। जहां चालक की हालत गम्भीर बनी हुई है। जेसीबी राष्ट्रीय उच्च मार्ग की बताई जा रही है। इस दर्दनाक मंजर को सैंकड़ों लोगों ने अपने सामने होते हुए देखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।