Lok Sabha Election 2024: BJP के लिए विद्रोहियों को मनाना बना मुश्किल टास्क, नेताओं ने इस वजह से किया पार्टी से किनारा
Lok Sabha Election 2024 हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के लिए विद्रोहियों को मनाना मुश्किल काम बन गया है। भाजपा नेता पार्टी से कुछ दिनों से खफा चल रहे हैं। हालांकि पार्टी का कहना है कि पार्टी में सब सही है। वहीं सोलन में हुई पार्टी की शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक से दूरी बनाकर कश्यप ने साफ कर दिया है कि उनकी नाराजगी बरकरार है।

जागरण संवाददाता, शिमला। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए भाजपा को विद्रोही नेताओं को मनाना आसान नहीं है। पार्टी ने लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
भाजपा को शिमला संसदीय क्षेत्र में ही अभी तक नेताओं की नाराजगी दूर करने में सफलता नहीं मिली है। पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप अभी तक नाराज हैं कि पार्टी ने उन्हें इस बार भी टिकट नहीं दिया।
बीजेपी नेता कश्यप ने बैठक से बनाई दूरी
वहीं पिछले दिनों भाजपा नेता दावा कर रहे थे कि उन्हें मना लिया है। बुधवार को सोलन में हुई पार्टी की शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक से दूरी बनाकर कश्यप ने साफ कर दिया है कि उनकी नाराजगी बरकरार है। इससे यह और भी साफ हो गया है कि फिलहाल अभी उन्हें मनाने में भाजपा को सफलता नहीं मिली है।
नाराज नेताओं को मनाने में बीजेपी कर रही मशक्कत
राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि कांग्रेस कश्यप को प्रत्याशी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसमें कितनी सफलता किसे मिलती है यह समय तय करेगा। उपचुनाव में टिकट आवंटन से नाराज पूर्व में प्रत्याशी रहे नेता अभी तक खुलकर भाजपा प्रत्याशियों के साथ चुनाव मैदान में नहीं उतर रहे हैं। इसलिए भाजपा को नाराज नेताओं को चुनाव में साथ लाने और उन्हें प्रचार में शामिल करने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें: Himachal News: 'छोटे बच्चे को प्यार से कहते हैं पप्पू, कोई अपशब्द नहीं...', विक्रमादित्य के आरोपों पर बोली कंगना
विरोध के स्वर पूरी तरह नहीं हुए शांत
मंडी संसदीय क्षेत्र में भी अभी तक विरोध के स्वर पूरी तरह शांत नहीं हुए हैं। वरिष्ठ नेताओं के सामने भले ही साथ चलने की बात कहें लेकिन अंदरूनी तौर पर कब नाराज नेता प्रचार में उतरेंगे, इस पर सबकी नजर रहेगी।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: हिमाचल में कांग्रेस कल करेगी प्रत्याशियों का एलान, उपचुनाव के लिए भी जारी हो सकती है लिस्ट
उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के छह अयोग्य घोषित विधायकों को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में अपने नेताओं को साथ लेकर चलना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बनती दिख रही है। उपचुनाव का परिणाम नेताओं की सहमति पर काफी हद तक निर्भर करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।