Himachal News: अगर यह काम नहीं कराया तो नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, सुक्खू सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल सरकार ने राशनकार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी की समय सीमा तय की है। 19.10 लाख राशनकार्ड धारकों में से 97% ने यह प्रक्रिया पूरी कर ली है। जिन लोगों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। लाभार्थी लोकमित्र केंद्र उचित मूल्य की दुकान या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

राज्य ब्यूरो, शिमला। जिन राशकार्ड धारकों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवाने को कहा गया है। हिमाचल प्रदेश में 19.10 लाख राशनकार्ड धारकों में से 97 प्रतिशत की ई-केवाईसी हो चुकी है।
जबकि अभी भी 1.94 लाख लोगों की ई-केवाईसी नहीं हुई है। देश में कहीं भी लोकमित्र केंद्र पर जाकर आधार आधारित फिंगर प्रिंट अथवा आईआरआईएस बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करके, या खुद एंड्रायड आधारित मोबाइल एप्लीकेशन ईकेवाईसी पीडीएस एचपी के माध्यम से आधार आधारित फेस बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग कर ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने का प्रावधान किया है।
ऐसे कर सकते हैं ई-केवाईसी
इस संबंध में, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने पहले ही फील्ड अधिकारियों को लाभार्थियों की 100 प्रतिशत ई-केवाईसी की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आधार आधारित फिंगर बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करके राज्य में किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ई-पीओएस के माध्यम से ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने का प्रावधान किया है।
इसके अलावा, वेब एप्लीकेशन के माध्यम से भी कर सकते हैं। लाभार्थी अपनी ई-केवाईसी को पूरा करने में आने वाली किसी भी समस्या के निवारण के लिए टेलीफोनिक मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए टोल-फ्री नंबर 1967 या 1800-180-8026 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, वे निकटतम डिपो धारक या एफपीएस से संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।