Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचआरटीसी की आमदनी 100 करोड़ होने तक नहीं लूंगा नई गाड़ी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 26 Jul 2018 01:18 PM (IST)

    आर्थिक संकट से जूझ रहे हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने कहा है कि वह सौ करोड रुपये आमदनी न होने तक नई गाड़ी नहीं लेंगे।

    एचआरटीसी की आमदनी 100 करोड़ होने तक नहीं लूंगा नई गाड़ी

    राज्य ब्यूरो, शिमला : आर्थिक संकट से जूझ रहे हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के अध्यक्ष एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने पहल की है। उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक निगम की अतिरिक्त आमदनी 100 करोड़ रुपये नहीं हो जाएगी, तब तक वह निगम की नई गाड़ी नहीं लेंगे। इसे फिजूलखर्ची रोकने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। जयराम सरकार ने फिजूलखर्ची रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही थी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के संकेत पर परिवहन मंत्री ने किफायत बरतने की पहल की है। पिछले छह महीने में निगम की आय में 26 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। इसमें चार गुणा और बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन विभाग से भी नहीं ली नई गाड़ी गोविंद ठाकुर वन मंत्री भी हैं। उन्होंने अभी तक वन विभाग से भी नई गाड़ी नहीं ली है। बाली ने भी नहीं रखी थी सरकारी गाड़ी पूर्व कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री जीएस बाली ने सरकारी वाहन इस्तेमाल करने से इन्कार कर दिया था। ऊना में कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्होंने सरकार का वाहन नहीं लिया। वह किसी दौरे के दौरान भी निजी वाहन इस्तेमाल करते थे। कर्ज 45 हजार करोड़ से पार हिमाचल प्रदेश पर कर्ज बढ़ता जा रहा है।

    यह कर्ज 45 हजार करोड़ रुपये से पार हो गया है। ऐसे में दूसरे मंत्रियों को भी गोविंद ठाकुर से सीख लेनी चाहिए। हालांकि अभी मंत्रियों ने भी नई गाड़ियां नहीं खरीदी हैं। लाभ में सफाई कर्मी भी बनें भागीदार सौ करोड़ रुपये अतिरिक्त आय न होने तक निगम की नई गाड़ी नहीं लूंगा। जब तक लाभ में सफाई कर्मी तक भागीदार नहीं बनते, तब तक मंत्री कैसे नई कार खरीद सकता है? गोविंद ठाकुर, परिवहन मंत्री एवं अध्यक्ष एचआरटीसी