Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 2200 करोड़ रुपये के घाटे में चल रहे HRTC ने ढूंढा कमाई का नया जरिया, ...बस टिकट और एप से भी

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 02:42 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के कर्मचारियों को अब खाकी वर्दी मिलेगी। निगम प्रबंधन ने कर्मचारियों की मांग पर वर्दी का रंग बदलने का फैसला किया है। इसके साथ ही निगम ने आय बढ़ाने के लिए टिकटों पर विज्ञापन शुरू करने की योजना को भी मंजूरी दी है।

    Hero Image
    हिमाचल पथ परिवहन निगम की स्टार बस।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh News, हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालक, परिचालक और वर्कशाप में कार्यरत कर्मचारी अब खाकी रंग की वर्दी पहनेंगे। एचआरटीसी कर्मचारियों की यूनियनों की मांग पर निगम प्रबंधन ने कर्मचारियों की वर्दी का रंग बदलकर खाकी कर दिया है। पहले इनकी वर्दी ग्रे थी, जिसे अब बदलकर खाकी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में मंगलवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा की गई और वर्दी के रंग को बदलने की मंजूरी दी गई। पिछले डेढ़ साल से वर्दी खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है, इसलिए निदेशक मंडल ने एक वर्दी के बदले नकद राशि देने का निर्णय लिया है। निदेशक मंडल ने वर्दी की लंबित निविदा प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए हैं।

    बैठक में निगम की आय बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा की गई। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि निजी आपरेटरों से प्रतिस्पर्धा को देखते हुए आय में वृद्धि के विकल्प तलाशने होंगे। इसी संदर्भ में निगम ने किराये में कटौती और रियायत के लिए योजना शुरू की है।

    यह भी पढ़ें- HRTC कर्मचारियों को अब पहली तारीख को मिलेगा वेतन, नाइट ओवरटाइम की अदायगी सहित इन मांगों पर डिप्टी सीएम की मुहर

    बैठक में निर्णय लिया गया कि गैर-परिचालन राजस्व बढ़ाने के लिए टिकटों, वेबसाइट और मोबाइल एप पर विज्ञापन नीति लागू करने को मंजूरी दी गई है। अब बस टिकट पर भी विज्ञापन से कमाई की जाएगी। पहले बसों और बस अड्डों से विज्ञापन से आय होती थी, लेकिन अब टिकट से भी कमाई का विकल्प खोला गया है। एचआरटीसी का घाटा 2200 रुपये करोड़ रुपये है, और निगम की नई योजनाओं से उसे लाभ मिलने की उम्मीद है।

    बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय 

    • बस अड्डों की मरम्मत के लिए सात करोड़ का बजट मंजूर किया गया।
    • सभी बस अड्डों में सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
    • बिलासपुर के मंडी-भराड़ी में एक आधुनिक बस अड्डे की स्थापना होगी।
    • बद्दी, सुजानपुर, फतेहपुर और भोटा में चार नए बस अड्डों के निर्माण को मंजूरी दी गई।
    • एचआरटीसी की ढाबा नीति को मंजूरी दी गई, जिसमें जुर्माने के साथ ब्लैक लिस्टिंग का प्रविधान है।
    • शिमला और आसपास के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए टूरिस्ट डे सर्किट शुरू करने की मंजूरी दी गई।
    • निगम को निर्देश दिए गए कि वह पीपीपी मोड पर ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन स्थापित करे।
    • राज्य में इलेक्ट्रिक बसों के लिए बस अड्डों और कार्यशालाओं में ई-चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- HRTC की लग्जरी बसों में सस्ता होगा सफर, किराये में 15 प्रतिशत की कटौती, हिम बस प्लस कार्ड से भी मिलेगी छूट

    ये रहे बैठक में मौजूद

    बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) आरडी नजीम, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, परिवहन निदेशक डीसी नेगी, विशेष सचिव (वित्त) विजयवर्धन, विशेष सचिव (पर्यटन) विजय कुमार, संयुक्त सचिव (लोक निर्माण विभाग) सुरजीत राठौर, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल, निदेशक मंडल के सभी गैर-सरकारी सदस्य तथा एचआरटीसी एवं बीएसएमडीए के अधिकारीगण उपस्थित रहे।