Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! HRTC के बेड़े में 250 बसें और 100 ट्रेवलर होंगे शामिल, 4 बस अड्डों के निर्माण को भी मंजूरी

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:16 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) जल्द ही अपने बेड़े में 250 डीजल बसें और 100 टैम्पो ट्रैवलर शामिल करेगा। फतेहपुर बद्दी भोटा और सुजानपुर में नए बस अड्डों के निर्माण को भी मंजूरी मिलेगी जहां आधुनिक सुविधाएं होंगी। निगम एक कैशबैक पॉलिसी भी ला रहा है और ढाबों के लिए नई नीति तैयार की है।

    Hero Image
    250 डीजल बसों की खरीद, 4 बस अड्डों के निर्माण को मंजूरी आज।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े में जल्द ही 250 डीजल बसें व 100 टैंपो ट्रेवलर शामिल होंगे। वहीं, प्रदेश में 4 बस अड्डों के निर्माण को भी हरी झंडी मिलेगी। मंगलवार को दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचआरटीसी निदेशक मंडल की बैठक व दूसरी बस अड्डा प्राधिकरण की बैठक होगी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर 12 बजे मंत्रिमंडल की बैठक हैं। ऐसे में ये दोनों बैठकें सुबह 9 बजे रखी गई है। दोनों बैठकें पिछले काफी समय से प्रस्तावित थी। प्राकृतिक आपदा के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था।

    बस अड्डा प्राधिकरण की बैठक में फतेहपुर, बद्दी, भोटा व सुजानपुर में नए बस अड्डों के निर्माण का मामला जाएगा। इन के निर्माण के लिए एफसीए की मंजूरी मिल चुकी है। इन अड्डों पर यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय, सामान कक्ष पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इनके लिए भी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है।

    बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर किया जाएगा ताकि जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। निगम प्रबंधन का तर्क है कि तय सीमा के भीतर इसके काम को पूरा किया जाएगा ताकी यात्रियों को बस अड्डों पर सभी तरह की सुविधाएं मिल सकें। निगम भविष्य में जितने भी बस अड्डे बनाएगा वह सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे।

    यहां पर बसों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी। इसके अलावा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। इसमें अधिकारियों के लिए ऑफिस, चालक परिचालकों को आराम करने के लिए रेस्ट रूम भी बनाए जाएंगे। बस अड्डों पर ही बसों की मरम्मत के लिए भी स्थान होगा। इन बस अड्डों पर चार्जिंग स्टेशन भी बनेंगे। निगम इसका प्रविधान किया जाएगा।

    250 डीजल बसों की खरीद को मिलेगी मंजूरी

    हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की निदेशक मंडल की बैठक भी होगी। इस बैठक में 250 डीजल बसों के अलावा 100 टैंपो ट्रेवलर को खरीद की मंजूरी मिलेगी। निगम प्रबंधन ने इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर दी है। बैठक में निगम अपनी बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए कैशबैक पॉलिसी ला रहा है जो गूगल पे और पेटीएम की तरह होगी। इसका उद्देश्य बसों में सवारियों की संख्या बढ़ाना है खासकर लंबी दूरी की बसों में। निगम का कहना है कि इस तरह की योजना चलाकर बसों में सवारियों की संख्या बढ़ेगी।

    ढाबा पॉलिसी को भी मिलेगी मंजूरी

    एचआरटीसी ने अपने साथ पंजीकृत ढाबों के लिए नई नीति तैयार की है। निदेशक मंडल की बैठक में इसे भी मंजूरी के लिए रखा जाएगा। नई नीति के अनुसार ढाबा संचालकों को यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देनी होंगी और इनको सुनिश्चित करना होगा।

    आए दिन इन ढाबों को लेकर शिकायतें आती रहती हैं, जिस पर अब एचआरटीसी ने साफ कर दिया है कि पहली शिकायत आने पर ढाबा संचालक को पांच हजार का जुर्माना किया जाएगा। उसी ढाबे की यदि दूसरी शिकायत आती है, तो उसे 10 हजार रुपए का जुर्माना किया जाएगा और तीसरी बार शिकायत मिलने पर 15 हजार का जुर्माना वसूल किया जाएगा। इतना ही नहीं तीन बार शिकायत आने के बाद तीन साल के लिए उस ढाबे को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।