Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी : एचआरटीसी कर्मियों व पेंशनरों को मिलेंगे 15 करोड़

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2016 04:30 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों तथा पेंशनरों को उनकी पेंशन व अन्य लं‍ब‍ित देय लाभ प्रदान करने के लिए एक सप्ताह के भीतर 15 करोड़ रुपये की र ...और पढ़ें

    Hero Image

    शिमला [जेएनएन] : हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों तथा पेंशनरों को उनकी पेंशन व अन्य लंबित देय लाभ प्रदान करने के लिए एक सप्ताह के भीतर 15 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी। सचिवालय में पत्रकारों से बात करते हुए परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि जारी की जाने वाली 15 करोड़ रुपये की राशि में से 817 लाख रुपये निगम के 4795 कर्मचारियों को सितंबर माह की पेंशन प्रदान करने के लिये जारी किए जाएंगें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: गुड न्यूज : हिमाचल में अब एसी व वोल्वो में भी मिलेगी छूट

    इस राशि में से 180 लाख रुपये सेवानिवृत कर्मचारियों को अगस्त तथा सितंबर, 2015 का अवकाश के बदले लंबित वेतन का भुगतान करने के लिये जारी किए जाएंगें। इससे 59 पेंशनरों को लाभ पहुंचेगा। जुलाई तथा अगस्त, 2015 की लंबित ग्रेच्युटि यानि उपदान की अदायगी के लिये 244.23 लाख रूपये की राशि जारी की जाएगी जिससे 53 पेंशनर लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि चार मृत्यु के मामलों में मृत्यु एवं सेवानिवृति उपदान (डीसीआरजी) का भुगतान करने के लिये 29 लाख रुपये जारी किए जाएंगें। पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों तथा पेंशनरों को सुविधा प्रदान करने के लिये इन सभी अदायगियांं के लिये 20 नवंबर से पूर्व इस राशि को जारी कर दिया जाएगा।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: