Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: तीसरे दिन भी 20 रूटों पर नहीं चली HRTC की बस, डिप्टी CM ने पंजाब से मांगी सुरक्षा की गारंटी

    पंजाब में एचआरटीसी की बसों पर हमले के बाद भी 20 रूटों पर बस सेवाएं बंद हैं। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। पंजाब पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर ली है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। एचआरटीसी प्रबंधन ने फिलहाल बस सेवाएं बंद रखने का ही फैसला किया है।

    By Anil Thakur Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 24 Mar 2025 08:33 PM (IST)
    Hero Image
    हमले के तीसरे दिन बाद भी एचआरटीसी ने 20 रूटों पर बसों को नहीं भेजा पंजाब। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। एचआरटीसी की बसों के साथ पंजाब में हुई तोड़फोड़ की घटना के तीसरे दिन बाद भी एचआरटीसी ने 20 रूटों पर बसों को नहीं भेजा। अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर व लुधियाना के ये रूट हैं। इन रूटों को पिछले तीन दिन से बंद कर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से लौटने के बाद शिमला पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले की ताजा स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। विधानसभा में उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन आरडी नजीम व एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल के साथ बैठक कर उनसे पूरी घटना का अपडेट लिया।

    'फिलहाल 20 रूटों को बंद ही रखा जाएगा'

    वहीं निगम के अधिकारियों ने इसको लेकर पंजाब पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ फोन पर बात की। सूत्रों के मुताबिक अभी तक इस मामले के आरोपित पकड़े नहीं गए हैं।

    एचआरटीसी के अधिकारियों को बताया गया कि अमृतसर पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर ली है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। लेकिन निगम प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि फिलहाल 20 रूटों को बंद ही रखा जाएगा।

    हिमाचल से पंजाब के लिए रोजाना चलती हैं छह सौ बसें

    उप मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि जब तक पंजाब बस अड्डों पर सुरक्षा की गारंटी नहीं देता तब तक वहां के लिए रूट बहाल नहीं किए जाएंगे। हिमाचल से पंजाब के लिए रोजाना छह सौ बसें चलती हैं।

    रात्रि ठहराव वाले 20 रूटों पर बस सेवा बंद

    बता दें कि इससे पहले एचआरटीसी ने पंजाब राज्य के लिए रात्रि ठहराव वाले 20 रूटों पर बस सेवा बंद कर दी है। शनिवार को हुई निगम प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पंजाब को ऐसी कोई बस नहीं भेजी जाएगी जिन का रात्रि ठहराव वहां के बस अड्डे पर हो। निगम की ओर से इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।

    20 बसों का होता है ठहराव

    निगम प्रबंधन के अनुसार 10 बसें अमृतसर, 4 बसें होशियारपुर, 4 बसें लुधियाना बस अड्डे और 2 बसें जालंधर बस अड्डे पर रात्रि के समय पार्क होती है। इन बसों को फिलहाल नहीं भेजा जाएगा। पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। सुरक्षा के बाद ही बसों को पंजाब भेजी जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री के प्लेन में आई तकनीकी खराबी, टल गया बड़ा हादसा; दिल्ली से जा रहे थे शिमला