हिमाचल प्रदेश बोर्ड HPBOSE ने घोषित किए दसवीं के नतीजे, सायना ठाकुर ने किया टॉप
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल परीक्षा परिणाम 79.8 फीसद रहा। बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि 95494 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। कांगड़ा की सायना ठाकुर ने 99.43% अंकों के साथ टॉप किया जबकि बिलासपुर की रिदिमा शर्मा दूसरे स्थान पर रहीं। ताज़ा अपडेट के लिए जागरण के साथ जुड़े रहें।

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम 79.8 फीसद रहा।
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि 95495 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। मेरिट लिस्ट में कांगड़ा की सायना ठाकुर पहले स्थान पर रही। इन्हें 99.43% मार्क्स मिले हैं। इसी तरह से बिलासपुर की रिदिमा शर्मा दूसरे स्थान पर रही। इन्होंने 99.29% अंक हासिल किए।
मेरिट की टॉप डेन सूची में 117 परीक्षार्थी शामिल
मेरिट की टॉप टेन की सूची में 117 परीक्षार्थी शामिल हैं। जिसमें 88 छात्राएं व 29 छात्र शामिल हैं। इनमें निजी स्कूलों के 97 व सरकारी स्कूलों के 20 छात्र शामिल हैं। पिछली बार दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 74.6 फीसद था, जबकि इस बार परीक्षा परिणाम 79.8 फीसद आया है।
कुल 95495 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष व उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का संचालन मार्च 2025 में हुआ था। जिसमें कुल 95495 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें से 75862 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं, जबकि 13574 परीक्षार्थी अुत्तीर्ण हुए हैं। 5563 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट आई हैं।
427 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित
परीक्षा 46122 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 38002 पास हुई। इसी तरह से 49946 छात्रों ने परीक्षा दी ती, जिनमें से 38002 छात्र पास हुए। जबकि 427 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।