Himachal News: सुंदरनगर लूट मामले में न्यायिक हिरासत में जावेद और शाहिद, सरताज का 5 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर (Sundernagar Robbery) में दंपती से हुई लूट के मामले में दो आरोपी जावेद और शाहिद न्यायिक हिरासत में हैं जिससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तीसरा आरोपी सरताज उर्फ भूरा अभी भी फरार है। मंडी पुलिस की एसआईटी मुजफ्फरनगर में उसकी तलाश कर रही है। पुलिस अब दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है।
जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal News) के सुंदरनगर दंपती लूट मामले के दो आरोपितों जावेद और शाहिद को न्यायिक हिरासत में भेजने से पुलिस की मुश्किल और बढ़ गई है, जबकि गिरोह के तीसरे सदस्य सरताज उर्फ भूरा का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
सरताज की गिरफ्तारी के लिए गठित मंडी पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) लगातार मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ में कई ठिकानों पर दबिश दे रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है।
आरोपियों ने की थी लाखों की चोरी
हिमाचल पुलिस की टीम के मुजफ्फरनगर पहुंचने से पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने जावेद और शाहिद को न्यायालय में पेश कर दिया था। न्यायालय ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इससे एसआईटी उनसे पूछताछ नहीं कर सकी। अब पुलिस ने दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन किया है।
ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद दोनों से पूछताछ संभव है। एसआईटी ने लूट कांड से जुड़े कई अन्य संदिग्धों और आरोपितों के स्वजन से भी पूछताछ की है। यह गिरोह सुनियोजित ढंग से अलग-अलग राज्यों में वारदातों को अंजाम देता था। तीनों हथियारबंद बदमाशों ने सुंदरनगर के नया बाजार में दिनदहाड़े एक दंपती को बंधक बनाकर करीब 10 लाख रुपये के गहने व नकदी लूट ली थी।
तीसरे आरोपी सरताज का अब तक नहीं मिला कोई सुराग
जावेद और शाहिद को जानसठ थाना की पुलिस ने मंगलवार तड़के मुठभेड़ में धर दबोचा था। तीसरे आरोपित सरताज का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। एसआईटी भी अब सरताज की गिरफ्तारी को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए तकनीकी सर्विलांस और खुफिया तंत्र का सहारा लिया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि सरताज की गिरफ्तारी के बाद इस लूट कांड से जुड़ी तमाम अनसुलझी कड़ियां स्पष्ट हो जाएंगी।
साथ ही यह भी पता चलेगा कि गिरोह का नेटवर्क कितने राज्यों तक फैला हुआ है। सरताज उर्फ भूरा पुत्र रियाज मुजफ्फरनगर जिले के पलडी थाना शाहपुर का रहने वाला है। वह कुछ माह से थाना बुढ़ाना के सफीपुर पट्टी कस्बे में रह रहा था। तीनों आरोपित पेंटर और मजूदरी का काम करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।