Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की परीक्षाएं 27 नवंबर से, डेटशीट और टाइमिंग तय

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Thu, 20 Nov 2025 01:09 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की परीक्षाएं 27 नवंबर से शुरू होंगी। शिक्षा विभाग ने परीक्षा की समय-सारणी और समय निर्धारित कर दिया है। परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी, जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    Hero Image

    हिमाचल प्रदेश के सरकारी शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। प्रतीकात्मक फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में कक्षा 1, 2, 4, 6 और 7वीं की परीक्षाओं का डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा 27 नवंबर से शुरू होगी। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से स्कूलों को पत्र भेज दिए हैं। 

    एसएसए के अनुसार सभी अनिवार्य विषयों के प्रश्नपत्र राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा डीपीओ-समग्र शिक्षा के माध्यम से स्कूलों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। संगीत, गृह विज्ञान, पंजाबी, उर्दू आदि वैकल्पिक विषयों के प्रश्नपत्र संबंधित विद्यालय स्वयं तैयार करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगी परीक्षा

    परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि परीक्षा संचालन से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करें।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में बिजली उपभोक्ता मित्र भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता तय, सरकार की मंजूरी के बाद 1602 पद भरने की प्रक्रिया शुरू 

    यह है डेटशीट

    • कक्षा एक का पहली दिसंबर को अंग्रेजी, तीन को गणित, चार को हिंदी का पेपर।
    • कक्षा दो का पहली दिसंबर को हिंदी, दो को गणित, चर को अंग्रेज़ी का पेपर। 
    • कक्षा चार का पहली दिसंबर को ईवीए, दो को अंग्रेजी, तीन को हिंदी, पांच को गणित विषय का पेपर।
    • कक्षा छह का 27 नवंबर को सामाजिक विज्ञान, 28 को ड्राइंग/गृह विज्ञान/संगीत/पंजाबी/उर्दू, 29 को हिंदी, पहली दिसंबर को विज्ञान, तीन को गणित, चार को हिमाचल लोक संस्कृति एवं योग, पांच को अंग्रेज़ी, छह को संस्कृत का पेपर।
    • कक्षा सात का 27 नवंबर को गणित, 28 को संस्कृत्, 29 को ड्राइंग/गृह विज्ञान/संगीत/पंजाबी/उर्दू का पेपर है। पहली दिसंबर को अंग्रेज़ी, दो को हिंदी, तीन को सामाजिक विज्ञान, पांच को विज्ञान, छह को हिमाचल लोक संस्कृति एवं योग का पेपर है।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल हाई कोर्ट: स्कूल कैडर के 1404 लेक्चर के छीने सेवा लाभों को तुरंत बहाल करे राज्य सरकार, समान लाभ देने का आदेश