Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: हरियाणा की तर्ज पर खेल नीति बनाएगा हिमाचल, खेल मंत्री ने किया ऐलान

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 08:29 PM (IST)

    युवा सेवा एवं खेल विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। सचिवालय में हुई इस बैठक में विभाग में चल रही योजनाओं पर चर्चा की गई। खेल मंत्री ने कहा नई खेल पॉलिसी के तहत हर खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा

    Hero Image
    युवा सेवा एवं खेल विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की

    शिमला, जागरण संवाददाता। हिमाचल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार नई पहल शुरू करने जा रही है। हरियाणा की तर्ज पर हिमाचल भी अपनी खेल पॉलिसी को तैयार करेगा, ताकि खेल के क्षेत्र में हिमाचल के युवा देश विदेश में प्रदेश का नाम चमका सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा सेवा एवं खेल विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। सचिवालय में हुई इस बैठक में विभाग में चल रही योजनाओं पर चर्चा की गई। खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा राज्य की तर्ज पर खेल नीति को स्टडी करें। इसके बाद इस दिशा में आगे कदम उठाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें Chamba News: लाहौल स्पीति के बाद अब चंबा में भी होगी हींग की पैदावार, किसानों ने लगाए पौधे

    हरियाणा मॉडल पर हिमाचल की खेल नीति

    मंत्री बनने के बाद विभाग की यह पहली समीक्षा बैठक थी। ओलंपिक और एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ी सबसे ज्यादा मेडल जीत कर लाते हैं। ऐसे में हिमाचल भी हरियाणा मॉडल पर अपनी खेल नीति तैयार कर इस दिशा में आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा।

    खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि खेल के लिए आधारभूत ढांचा, ईनाम की राशि, खिलाड़ियों के लिए नौकरी में आरक्षण, डाइट मनी बढ़ाना जैसी चीजों पर चर्चा की। इनमें क्या बदलाव हो सकता है इस पर अधिकारियों से सुझाव मांगे। अन्य राज्यों में इन क्षेत्रों में क्या कदम उठाए जा रहे हैं इस के पूरे तथ्य अगली बैठक में लाने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रदेश में इससे खेलों को प्रोत्साहन दिया जा सके। उन्होंने कहा कि बाद में इन्हें राज्य की स्पोर्ट्स पॉलिसी में शामिल किया जाएगा।

    इन खेलों को भी मिलेगा बढ़ावा

    खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नई खेल पॉलिसी के तहत हर तरीके के खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। विंटर ओलंपिक के तहत स्कीइंग, माउनटेयरिंग, स्नो बोर्डिंग, पैरा ग्लाइडिंग को भी बढ़ावा मिलेगा। पूर्व सरकार द्वारा तैयार की गई स्पोर्ट्स पॉलिसी में भी इन खेलों का उल्लेख किया गया है। अभी विंटर गेम मनाली क्षेत्र में ही होती है। इन्हें पर्यटन विभाग के साथ मिलकर चांशल क्षेत्र में भी शुरू करने का प्रयास करेंगे।

    यह भी पढ़ें Chamba: बेरोजगार युवा नौकरी के लिए हो जाएं तैयार, जिला रोजगार कार्यालय में चार फरवरी को होगा कैंपस इंटरव्यू

    खेल कलेंडर तैयार करने के निर्देश

    विक्रमादित्य सिंह ने खेल विभाग को अगले वित्त वर्ष का खेल कलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में स्पोर्ट्स के लिए अधिक बजट लाने का प्रयास किया जाएगा। खेलों इंडिया में भी स्टेट के लिए नए प्रोजेक्ट लाने का प्रयास करेंगे।