हिमाचल में आज से चार दिन तक होगी मंत्रिमंडल बैठक, नकल रोकने समेत 30 एजेंडा किए गए शामिल
हिमाचल प्रदेश में पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार से वीरवार तक होगी जिसमें 30 एजेंडे शामिल हैं। सरकार ग्रामीण महिलाओं और युवक मंडलों की आय बढ़ाने पर निर्णय ले सकती है। नकल करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए कानून में नए प्रविधान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में यह बैठक होगी।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश में पहली बार सोमवार से वीरवार तक लगातार चार दिन तक मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कुल 30 एजेंडे शामिल हैं। पहले दिन सरकार ग्रामीण महिलाओं और युवक मंडलों की आय बढ़ाने के संबंध में निर्णय ले सकती है।
इसके साथ ही, नकल करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए कानून में नए प्रविधान भी शामिल किए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला के सचिवालय के शिखर सम्मेलन कक्ष में होने वाली इस दो घंटे की बैठक के लिए 30 एजेंडे आइटम प्राप्त हो चुके हैं।
हालांकि, अति महत्वपूर्ण एजेंडे बैठक शुरू होने से ठीक पहले आएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की कैबिनेट ब्रांच ने मंत्रियों को फोन कर बैठक में शामिल होने की सूचना दे दी है। मंडी मध्यस्थता योजना के तहत सेब और अन्य फलों का समर्थन मूल्य 12 रुपये प्रति किलो है।
ये हैं प्रमुख एजेंडे
- राजीव गांधी नव संवर्धन योजना में संशोधन।
- नकल रोकने के लिए कानून में नए प्रविधान।
- जल विद्युत परियोजनाओं में नई पुलिस पोस्ट खोलने पर विचार।
- मंडी मध्यस्थता योजना के तहत सेब और अन्य फलों के समर्थन मूल्य में 50 पैसे प्रति किलो की वृद्धि।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।