Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather: ठंड से ठिठुर रह हिमाचल: 12 जगहों पर माइनस में पारा, अभी और बढे़गी ठंड; बर्फबारी-बारिश की संभावना

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 08:56 AM (IST)

    Cold Wave in Himachal हिमाचल प्रदेश में दिन में हवा चलने से ठंड का दौर जारी। प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहुल-स्पीति के कुकुमसेरी में -7.3 डिग्री सेल्सियस है। 12 स्थानों पर माइनस में पारा है। मौसम विभाग के अनुसार 15 व 16 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात (Snowfall in himachal) होने से न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी।

    Hero Image
    ठंड से ठिठुर रह हिमाचल: 12 जगहों पर माइनस में पारा

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Cold Wave in Himachal: हिमाचल प्रदेश में दिन में हवा चलने से ठंड का दौर जारी। प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहुल-स्पीति के कुकुमसेरी में -7.3 डिग्री सेल्सियस है।

    समदो, कल्पा, केलंग, रिकांगपियो, नारकंडा, रिकांगपिओ, भुंतर, सुंदरनगर, मंडी, मनाली और सेऊबाग में भी न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है। सबसे अधिक तापमान ऊना में 23.2 डिग्री सेल्सियस है।

    बर्फबारी-बारिश होने से और गिरेगा पारा

    मौसम विभाग के अनुसार 15 व 16 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात (Snowfall in himachal) होने से न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी।

    मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना कम है। प्रदेश में आज पूरा दिन भर धूप खिली रही, लेकिन तेज हवाओं के कारण ठंड बराबर महसूस होती रही। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि दो दिनों के लिए सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी करके निकल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ हिस्सों में होगी बारिश

    निचले व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा (Rain in Himachal) होने की संभावना कम है। इसके पीछे कारण ये है कि जमीन की सतह के साथ चलने वाली गर्म हवाओं की जगह ठंडी हवाओं ने ले ली है, ऐसे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में वर्षा होने की संभावना कम रहेगी।

    यह भी पढ़ें-  Himachal Weather: हर दिन गिर रहा पारा, बढ़ रही ठंड...हिमाचल में आज बारिश-बर्फबारी के आसार, पढ़ें मौसम का पूरा अपडेट

    बारह स्थानों में तापमान माइनस में पहुंचा

    प्रदेश के आठ जनजातीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है। इसके अतिरिक्त भुंतर, सुंदरनगर, मनाली और मंडी में न्यूनतम तापमान में गिरावट का क्रम बना हुआ है। प्रदेश के नदियों के साथ लगते शहरी और कस्बाई क्षेत्रों में धुंध और कोहरा पड़ने के कारण ठंड बढ़ गई है।

    कोहरा नुकसानदायक खेतों और फलदार पौधों के लिए इन दिनों पड़ रहा कोहरा सर्वाधिक नुकसानदायक है। कोहरे के कारण फसल की वृद्धि रुक जाती है और पीली पड़ने लगती है। ऐसे में सिंचाई की व्यवस्था होने पर ही रबी की फसलों को बचाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन; जानिए आज कैसा रहेगा मौसम