Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather Alert: हिमाचल में भारी बारिश से उफान पर नदियां, 204 सड़कें ठप, मौसम विशेषज्ञों की नई चेतावनी

    Himachal Weather Alert हिमाचल में कई क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है और 12 से 16 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। सिरमौर में सर्वाधिक बारिश हुई है जहाँ गिरी नदी उफान पर है। भूस्खलन और भारी बारिश के कारण 204 सड़कें बंद हैं और कई बिजली व पेयजल योजनाएं ठप हैं।

    By Parkash Bhardwaj Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Thu, 10 Jul 2025 11:44 AM (IST)
    Hero Image
    मंडी के सराज में बादल फटने के बाद मची तबाही।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather Alert, हिमाचल प्रदेश में मानसून का दौर लगातार जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है। राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बीती रात से रुक-रुककर वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे भी बारिश के आसार हैं, जबकि 12 से 16 जुलाई तक फिर से कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के मुताबिक सिरमौर के धौलाकुआं में सर्वाधिक 168 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बिलासपुर में 120 मिमी, मनाली में 46 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 44 मिमी, नगरोटा सूरियां में 42 मिमी, पांवटा साहिब में 38 मिमी और सुजानपुर में 37 मिमी वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक प्रभावित सिरमौर जिले में गिरी नदी उफान पर है और त्रिलोकपुर के खेरी पुल पर एक खड्ड (उप-नदी) का पानी पुल से ऊपर बहने लगा। इससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई।

    सिरमौर के गिरी जटोन डैम से छोड़ा पानी

    सिरमौर के गिरी जटोन डैम से बीती रात के बाद आज सुबह भी पानी छोड़ा गया। इससे जिले के नदी-नालों का जलस्तर और बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने मैदानी इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। देर रात जिले के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

    यह भी पढ़ें- आपदा में भी नहीं दिखा राजनीतिक शिष्टाचार, सड़क किनारे बात कर रहे थे Nadda, सामने से गुजर गया CM का काफिला, VIDEO

    204 सड़कें और सैकड़ों पेयजल योजनाएं बंद

    राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार गुरुवार सुबह तक प्रदेश भर में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण एक नेशनल हाईवे सहित 204 सड़कें बंद हो चुकी हैं। 192 बिजली ट्रांसफार्मर और 740 पेयजल योजनाएं भी ठप पड़ी हैं।

    यह भी पढ़ें- Mandi Cloudburst: बाढ़ में बह गए लोगों के परिवार से मिले JP Nadda, विशेष राहत पैकेज पर भी कही बड़ी बात

    मंडी में अब भी 134 सड़कें बंद

    सबसे ज्यादा असर मंडी जिले में देखने को मिल रहा है, जहां 30 जून की रात बादल फटने के बाद से हालात सामान्य नहीं हो सके हैं। मंडी में अब भी 138 सड़कें, 124 ट्रांसफार्मर और 137 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं, जबकि नेशनल हाईवे-3 भी अवरुद्ध है। सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन में भारी वर्षा से 38 सड़कें बंद हैं जबकि कांगड़ा जिले में 14 सड़कें और 603 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। इनमें धर्मशाला उपमंडल में सबसे ज्यादा 466 योजनाएं, देहरा में 73 और नूरपुर में 64 योजनाएं बंद पड़ी हैं।

    यह भी पढ़ें- Mandi Cloudburst: 15 से 18 KM चलकर ड्रोन के जरिये लापता लोगों की तलाश कर रही NDRF व पुलिस टीम, देखिए वीडियो