Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather Update Today: हिमाचल के छह जिलों के लिए भारी वर्षा का अलर्ट, बाढ़ का भी खतरा

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 12:01 PM (IST)

    Himachal Weather Update Today हिमाचल प्रदेश में आज भी भारी वर्षा की संभावना है मौसम विभाग ने कांगड़ा मंडी हमीरपुर सोलन सिरमौर और शिमला जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। 10 जुलाई तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा और भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। प्रदेश में बादल फटने से लापता हुए 56 लोगों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    जिला मंडी के सराज में मंगलवार को बादल फटने से हुई तबाही। जागरण

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather Update Today, हिमाचल प्रदेश में आज भी भारी वर्षा होने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों ने छह जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के छः जिलों कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, सोलन सिरमौर और शिमला में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में लोगों को नदी और तारों से दूर रहने के लिए सलाह दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 जुलाई तक कड़े तेवर दिखाएगा मौसम

    हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर 10 जुलाई तक रहेगा। इस दौरान पांच जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। प्रदेश में बादल फटने के कारण अभी भी 56 लोगों का पता नहीं चल पाया है, जिनकी तलाश जारी है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया है। मानसून के दौरान अभी तक कुल 37 लोगों की मौत हो चुकी है।

    भारी वर्षा के कारण 261 सड़कें बंद

    प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान हुई भारी वर्षा के कारण 261 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं, जिन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द सड़कों को खोला जाए।

    पच्छाद में सबसे अधिक 133.3 मिमी वर्षा रिकार्ड

    प्रदेश में 599 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिस कारण पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकी है। प्रदेश में बीती रात से सुबह तक पच्छाद में सबसे अधिक 133.3, बड़सर में 92, घनाहट्टी में करीब 60, ऊना व बैजनाथ में 55 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। शिमला सहित कई स्थानों पर वर्षा हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Mandi Cloudburst: लोग बोले, पूरा गांव बह गया टेंट लगाने को भी जगह नहीं, सीएम ने सरकारी भूमि को लेकर की घोषणा