Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का कारनामा, एमए संस्कृत के पेपर में डाल दिए दूसरे विषय के सवाल; प्रश्न पत्र देख चकराया माथा

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Thu, 27 Nov 2025 03:33 PM (IST)

    शिमला के हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एमए संस्कृत के पहले सत्र की परीक्षा में गलत प्रश्नपत्र आने से छात्र परेशान हो गए। प्रश्नपत्र में दूसरी किताब से प्रश्न पूछे गए थे, जिसे ठीक करने में एक घंटा लग गया। छात्रों ने अतिरिक्त अंक देने की मांग की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने त्रुटि स्वीकार कर सुधार किया।

    Hero Image

    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एमए संस्कृत की परीक्षा दूसरे विषय के सवाल पूछ लिए। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को करवाई एमए संस्कृत के पहले सत्र की परीक्षा में आए प्रश्नपत्र को देखकर छात्र दंग रह गए। परीक्षार्थियों का दावा है कि प्रश्नपत्र में काफी प्रश्न दूसरी किताब से डाल दिए थे। 

    परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र पढ़ने के बाद यह मामला मौके पर तैनात शिक्षकों व अधिकारियों के समक्ष उठाया तो इसे विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष लाया गया। इसके बाद परीक्षा पत्र में सुधार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुरुस्ती में लग गया एक घंटे का समय

    परीक्षार्थियों का आरोप है कि प्रश्नपत्र को दुरुस्त करने में लगभग एक घंटे का समय लग गया। परीक्षार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि समय कम होने के चलते अधिकतर छात्र अपने पेपर को सही तरीके से नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अतिरिक्त अंक देने की मांग की है।

    नाटक व काव्य के पेपर में पूछे न्याय वैशेषिक से प्रश्न

    बुधवार को विश्वविद्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों में प्रथम सत्र का नाटक व काव्य का पेपर था। इसमें काफी प्रश्न न्याय वैशेषिक से पूछे गए। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को गलती का अहसास होने के बाद इसे पेपर आरंभ होने के लगभग एक घंटे बाद सुधारा गया। इसके बाद विद्यार्थियों को फिर से पेपर के प्रिंट दिए गए। 

    यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा: भाजपा विधायकों का प्रदर्शन, जयराम बोले, कमीशन दिए बिना नहीं हो रहा कोई भुगतान, ...टोकन के नाम पर वसूली

    तुरंत सुधार कर दिया : परीक्षा नियंत्रक

    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर श्याम लाल ने माना कि परीक्षा के दौरान प्रश्नों का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय की सीक्रेसी ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई कर इसमें सुधार कर दूसरे प्रश्न भेजे। इसके बाद परीक्षा सामान्य तरीके से हुई।

     

    यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा: पंचायत चुनाव पर चर्चा और प्रश्नकाल को लेकर उलझे सत्ता पक्ष और विपक्ष, CM और जयराम हुए आमने-सामने