Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Tourism: गर्मी के तीखे तेवरों से राहत पाने के लिए हिमाचल पहुंच रहे पर्यटक, होटलों में बढ़ी ऑक्‍यूपेंसी

    Updated: Mon, 20 May 2024 04:02 PM (IST)

    Himachal Tourism News गर्मी से राहत पाने पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं। शिमला व कसौली में करीब 70 प्रतिशत जबकि किन्नौर व मनाली में 80 प्रतिशत है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गर्मी के तीखे तेवरों से राहत पाने के लिए हिमाचल पहुंच रहे पर्यटक (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Tourism News: देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रक्रिया मतदान के साथ पूर्णता की ओर है और उधर स्कूलों में इन दिनों छुट्टियां भी हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या बढ़ गया है। सीजन पीक पर है और प्रदेश में होटलों में आक्यूपेंसी 70 से 80 प्रतिशत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला व कसौली में करीब 70 प्रतिशत जबकि किन्नौर व मनाली में 80 प्रतिशत है। इसके अलावा धर्मशाला व अन्य स्थानों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। वहां पर 65 प्रतिशत से अधिक आक्यूपेंसी है। आगामी दिनों में पर्यटकों की संख्या के बढ़ने की संभावना है। जिसमें से करीब 70 प्रतिशत एडवांस बुकिंग है। मैदानों की गर्मी के तीखे तेवरों से राहत के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख किए हैं।

    प्रदेश में पांच हजार के करीब होटल पंजीकृत

    प्रदेश में पांच हजार के करीब होटल पंजीकृत हैं। इसके अलावा बिना पंजीकरण के भी काफी तादाद में होटल चल रहे हैं। इसके अलावा 900 के करीब होम स्टे भी चल रहे हैं। पर्यटक शहरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में बागीचों में और अन्य स्थानों पर रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Himachal School Timings Change: हिमाचल में हीट वेव का प्रकोप, प्रशासन ने स्‍कूलों का बदला समय; अब ये होगी नई टाइमिंग

    ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के होम स्टे और बी एंड बी में ज्यादा तादाद में पर्यटक रुकना पसंद कर रहे हैं। पर्यटन कारोबार पर ट्रैफिक का भी बहुत असर पड़ रहा है। लोग इस तरह से पैकेज बुक करवा रहे हैं जिससे पर्यटन का ज्यादा लुत्फ उठाया जा सके। कुफरी नारकंडा, चायल में भी पर्यटकों की संख्स काफी बढ़ गई है।

    लंबा जाम पर्यटकों की लिए सबसे बड़ी समस्या

    शिमला सहित अन्य पर्यटन क्षेत्रों में लग रहा लंबा जाम पर्यटन कारोबार को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में लोग अपना पैकेज बदल रहे हैं। वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन सड़कों की क्षमता और पार्किंग सिमित है। ऐसे में सड़कों के किनारे पार्क होने वाले वाहन जाम का कारण बन रहे हैं। होटलों में ठहरने के लिए कमरों की अभी कोई समस्या या मारा मारी नहीं है।

    ठहरने के लिए कमरों की कमी नहीं

    प्रदेश के पर्यटन विभाग के होटलों में 68 से 75 प्रतिशत तक आक्यूपेंसी हैं। एडवांस बुकिंग करवा कर पर्यटक आ रहे हैं। हालांकि कश्मीर की तरफ पर्यटकों के ज्यादा ताने के कारण अभी भी होटलों में आक्यूपेंसी नहीं है। अभी भी अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है। ऐसे में आने वाले दिनों में पर्यटन उद्योग को और पंख लगेंगे।

    यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: हिमाचल सरकार को वाटर सेस पर राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

    वीकेंड पर 90 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी

    वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है। करीब 90 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी पहुंच रही है। इन दिनों ज्यादा तर पर्यटक पंजाब, हरियाणा, बंगाल, दिल्ली से आ रहा है। इसके अलावा विदेशों से भी पर्यटक काफी तादाद में आ रहे हैं।

    पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। कश्मीर ज्यादा संख्या में पर्यटक जा रहे हैं। पर्यटक होम स्टे और बी एंड बी में ज्यादा ठहर रहे हैं। इसके कारण होटलों पर मार पड़ रही है। -मोहेंद्र सेठ, महासचिव हिमाचल प्रदेश होटल एसोसिएशन

    पर्यटकों की संख्या के साथ वाहनों की संख्या के बढ़ने के कारण जाम लगना स्वभाविक है। वाहन बेतरतीबी से न लगें इसके लिए काफी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पार्किंग कम है और उसके देखते हुए भी पार्किंग की सुविधा भी कई स्थानों पर उपलब्ध करवाई गई है। -डॉ. अतुल वर्मा, प्रदेश पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश