Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Tourism News: चैत्र नवरात्र और छुट्टियों से लौटी पर्यटन स्थलों पर रौनक, पहुंच रहे विदेशी पर्यटक

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 11:23 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में चैत्र नवरात्र और छुट्टियों ने पर्यटकों की संख्या में बड़े पैमानो पर इजाफा किया। राजधानी शिमला की बात करें तो यहां पर 50 मनाली में 60 से 70 और कांगड़ा बिलासपुर के होटलों में 70 से 80 फीसदी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। विभिन्न राज्यों के पर्यटक के अलावा विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

    Hero Image
    Himachal News: चैत्र नवरात्र और छुट्टियों से लौटी पर्यटन स्थलों पर रौनक। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। (Himachal Hindi News) देवभूमि हिमाचल में चैत्र नवरात्र और छुट्टियों ने पर्यटकों की संख्या को बढ़ा दिया है। एक साथ तीन छुट्टियां होने से होटलों में आक्यूपेंसी 50 से 80 प्रतिशत पहुंच गई है। यहां पर्यटकों की संख्या में 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। इससे पर्यटन स्थलों पर फिर से रौनक लौट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में 50 मनाली में 60 से 70 फीसदी बढ़ी पर्यटन दर आक्यूपेंसी

    राजधानी शिमला (Shimla News) में 50, मनाली (Manali News) में 60 से 70 और कांगड़ा (Kangra News), ऊना और बिलासपुर के होटलों में पर्यटकों की आक्यूपेंसी 70 से 80 प्रतिशत हो गई है। चैत्र नवरात्र के कारण शक्तिपीठों में पर्यटकों की संख्या बहुत बढ़ गई है। सोलन जिला के पर्यटन स्थल कसौली में भी आक्यूपेंसी 70 प्रतिशत है।

    प्रदेश में एक सप्ताह से पर्यटन कारोबार में आई तेजी 

    प्रदेश में एक सप्ताह से पर्यटन कारोबार में तेजी आई है। बीते सप्ताह पर्यटकों की संख्या बहुत कम थी। मौसम के बदले मिजाज और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पर्यटकों की संख्या के और बढ़ने का अनुमान है। अगले तीन दिन तक मौसम के मिजाज के बदलने से ठंड बढ़ने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: Himachal Weather Today: उमस के बाद कुछ क्षेत्रों में हुई हल्की वर्षा, जानें अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम

    पहुंच रहे विदेशी पर्यटक

    हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार से जुड़े होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, दुकानदार, टूरिस्ट गाइड व टूर एंड ट्रेवल्स संचालकों को भी राहत मिली है। हिमाचल में इन दिनों विदेशी पर्यटक भी अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। बीते एक सप्ताह में करीब पांच हजार विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं।

    यह भी पढ़ें: Himachal Politics: माता-पिता के बाद अब बेटा संभालेगा मंडी की कर्मभूमि, पहले चुनाव में पिता को मिली थी जीत; मां को हार

    comedy show banner
    comedy show banner