Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather Today: उमस के बाद कुछ क्षेत्रों में हुई हल्की वर्षा, जानें अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 08:27 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में पूरे दिन उमस भरी गर्मी के बाद शाम को कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश हुई। कहीं पर आंधी भी देखी गई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटे प्रदेश के लोगों के लिए भारी बीतने वाले हैं क्योंकि इस दौरान ओलावृष्टि और वर्षा के साथ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। IMD ने आरेंज अलर्ट जारी किया है।

    Hero Image
    Himachal Weather News: उमस के बाद कुछ क्षेत्रों में हुई हल्की वर्षा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो,शिमला। (Himachal Weather Hindi News) हिमाचल में शनिवार को दिनभर उमस के बाद शाम को कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के साथ आंधी चली। इस कारण तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस का अंतर आया है। शनिवार को दिन की शुरूआत धूप के साथ हुई और दोपहर बाद बादल छा गए। मौसम विभाग ने 72 घंटे में भारी ओलावृष्टि और वर्षा के साथ ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात की आशंका जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 किलोमीटर की गति से आंधी चलने का आरेंज अलर्ट जारी

    इस दौरान 50 किलोमीटर की गति से आंधी चलने का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को चंबा व कुफरी में एक मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विभाग ने भारी वर्षा के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई है। आंधी और ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान होगा।

    चांशल घाटी में ताजा हिमपात से पर्यटक बढ़े

    जिला शिमला (Shimla News) के उपमंडल रोहडू में डोडरा क्वार की चांशल घाटी शिमला से करीब 180 किलोमीटर दूर है। डोडोरा क्वार की चांशल घाटी समुद्र तल से 14 हजार 830 फीट की ऊंचाई पर है। इन दिनों चांशल घाटी (Chanshal Pass) पर हुए ताजा हिमपात के बाद घाटी का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। चांशल शिमला की सबसे ऊंची चोटी है जो मई से अक्टूबर तक खुली रहती है और शेष वर्ष बर्फ से ढकी रहती है। चांशल घाटी का दीदार करने के लिए हर वर्ष लाखों पर्यटक पहुंचते हैं।

    यह भी पढ़ें: Himachal Congress List: मंडी से कंगना को टक्कर देने को विक्रमादित्य तैयार, कांग्रेस ने शिमला में भी उतारा अपना उम्मीदवार

    पांच पंचायतों के लोगों के कारोबार में होगी वृद्धि

    वहीं एसडीएम रोहडू विजय वर्धन सारस्वत ने कहा कि चांशल घाटी को विकसित करने के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से कार्य किया जा रहा है। चांशल घाटी के विकसित होने से जहां क्षेत्र और घाटी के लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं पांच पंचायतों के लोगों के कारोबार में वृद्धि होगी।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: 'कांग्रेस को भी पता है, आयेगा तो मोदी ही...'; अनुराग ठाकुर ने इंडी गठबंधन के घोषणापत्र पर किया कटाक्ष

    comedy show banner
    comedy show banner