Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: स्टार्टअप रैंकिंग में हिमाचल का बजा डंका, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 09:33 AM (IST)

    Himachal Pradesh News समूचे देश में लागू की स्टार्टअप योजना में हिमाचल प्रदेश को श्रेणी बी (एक करोड़ से कम आबादी वाले राज्य) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति को पुरस्कार दिया। आज हिमाचल पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गया है।

    Hero Image
    Himachal Pradesh News: स्टार्अप रैंकिंग में हिमाचल का बजा डंका

    राज्य ब्यूरो, शिमला। स्टार्टअप रैंकिंग- 2022 में सात हिमाचल प्रदेश सरकार का फिर डंका बजा है। समूचे देश में लागू की स्टार्टअप योजना में हिमाचल प्रदेश को श्रेणी बी (एक करोड़ से कम आबादी वाले राज्य) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति को पुरस्कार दिया। प्रदेश का मूल्याकंन सुधार क्षेत्रों और 27 कार्य बिंदुओं पर किया गया, जिनका राज्य में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान है।

    राज्य को इन क्षेत्रों में मिली मान्यता

    राज्य को क्षमता निर्माण में अग्रणी, फंडिग लीडर, सस्टेनेबिलिटी प्रोमोटर, इनक्यूबेशन हब, मॅटरशिप चैंपियन, इनोवेटिव लीडर और संस्थागत चैंपियन के रूप में मान्यता दी गई। स्टार्टअप योजना में हिमाचल प्रदेश में 10 करोड़ रुपये तक के स्टार्टअप से कई उद्यमियों को प्रोत्साहित किया है। इसके लिए हिमाचल ने 27 अलग-अलग बिंदुओं पर काम करते हुए स्टार्टअप योजना को धरातल पर बेहतरीन ढंग से लागू करने में सफलता हासिल की है।

    पहाड़ी राज्य पूरे देश के लिए प्रेरणा

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी हिमाचल के प्रयास की सराहना की और कहा कि एक करोड़ से कम आबादी वाले हिमाचल में स्टार्टअप योजना का सीधा आम जनता को लाभ देकर यह पहाड़ी राज्य पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बना है।

    हिमाचल के मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भी की तारीफ

    स्टार्टअप योजना के बेहतरीन प्रयासों के लिए उद्योग विभाग के प्रधान सचिव आरडी नजोम, निदेशक राकेश कुमार प्रजापति तथा संयुक्त निदेशक दोपिक खत्री के प्रयासों की भी सराहना की गई है। इससे पहले भी उद्योग विभाग को माइक्रो फूड प्रोसेसिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिल चुका है। राष्ट्रपति ने यह पुरस्कार हिमाचल प्रदेश को दिया था। हिमाचल के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने राज्य के लिए पुरस्कार प्राप्त करने के प्रयासों के लिए उद्योग विभाग और स्टार्टअप टीम की सराहना की।

    ग्रामीण अर्थव्यवस्था आधारित नई स्टार्टअप नीति लाएंगे: मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री उद्योग विभाग और स्टार्टअप टीम की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश न केवल देश बल्कि दुनियाभर में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में अग्रणी बनने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश में औद्योगिकीकरण की गति बढ़ाने के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सभी हितधारकों के लिए इंटरेक्टिव पोर्टल का निर्माण, उच्च शिक्षा संस्थानों में जागरूकता और पहुंच के लिए प्रभावी तंत्र बनाने तथा स्टार्टअप को प्रदर्शन एवं विपणन के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न पहल शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- 'हिमाचल विरोधी भाजपा' नारे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी प्रदेश Congress, पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में लिया फैसला

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather Today: पश्चिमी विक्षोभ का नहीं दिखा प्रभाव... पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना; छह जिलों में येलो अलर्ट जारी