Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल छात्रवृत्ति घोटाला: आठ संस्थानों के खिलाफ जल्द चार्जशीट पेश करेगी CBI, अंतिम चरण में है जांच

    हिमाचल के बहुचर्चित 250 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई जल्द ही आठ संस्थानों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर देगी। सीबीआई की जांच अंतिम चरण में है। अब ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है। ईडी ने तीन दिन पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया था। सीबीआई अब तक छात्रवृत्ति घोटाले में 15 से अधिक संस्थानों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर कर चुकी है।

    By Yadvinder SharmaEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sun, 03 Sep 2023 09:40 PM (IST)
    Hero Image
    आठ संस्थानों के खिलाफ जल्द चार्जशीट पेश करेगी CBI, अंतिम चरण में है जांच (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Scholarship Scam 250 करोड़ रुपये से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई जल्द ही आठ संस्थानों के खिलाफ चार्जशीट पेश करेगी। इस मामले में सीबीआई जांच अंतिम चरण में है, जबकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के राडार पर और भी संस्थान हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी (ED) ने अभी चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 24 संस्थानों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दबिश दी थी। इस दौरान वहां से जुटाए गए साक्ष्यों की जांच और पूछताछ में ईडी लगी है, जिसमें अहम सुराग हाथ लगे हैं।

    इधर, सीबीआई (CBI) अब तक 15 से अधिक संस्थानों के विरुद्ध अदालत में चार्जशीट दायर कर चुकी है, जबकि आठ संस्थान के विरुद्ध जांच पूरी हो चुकी है।

    जांच में क्या पता चला

    अभी तक की जांच में पाया गया है कि मिलीभगत से निजी संस्थानों को पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर छात्रवृत्ति के लिए बजट जारी हुआ। जांच में यह भी पता चला कि छात्रवृत्ति का 80 प्रतिशत बजट निजी और 20 प्रतिशत सरकारी संस्थानों को जारी किया गया। इस संबंध में सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है।

    वहीं, ईडी ने एएसएएमएस एजुकेशन ग्रुप के पार्टनर राजदीप जोसन और कृष्ण कुमार, केसी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट पंडोगा के उपाध्यक्ष हितेश गांधी और प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय की छात्रवृत्ति शाखा के तत्कालीन अधिकारी अरविंद राजटा को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।