हिमाचल के राशन डिपो में सात रुपये लीटर सस्ता मिलेगा सरसों तेल, जनवरी में लागू होंगे नए दाम
हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में जनवरी से सरसों तेल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नए दामों को मंजूरी दी है। ...और पढ़ें

राशन डिपो में सात रुपये लीटर सस्ता मिलेगा सरसों तेल (File Photo)
जागरण संवाददाता, शिमला। प्रदेश के राशन डिपुओं में सरसों तेल सात रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत सरसों तेल के नए दाम को मंजूरी दे दी है।
हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की ओर से जैसे ही सप्लाई आर्डर जारी किया जाएगा, जनवरी से सभी उचित मूल्य की दुकानों पर नए दाम लागू हो जाएंगे। जनवरी से बीपीएल और एपीएल परिवारों के लिए सरसों तेल 153 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जबकि वर्तमान में इसकी कीमत 160 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं एपीएल टैक्स पेयर उपभोक्ताओं के लिए सरसों तेल की कीमत घटकर 161 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जो अभी 168 रुपये प्रति लीटर है। हर श्रेणी के उपभोक्ताओं को सात रुपये प्रति लीटर की राहत दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।