शिमला में नए साल के जश्न के दौरान लाठी-डंडे और रॉड लेकर पहुंचे पर्यटक, जानिए फिर क्या हुआ
नए साल का जश्न मनाने के लिए लगभग ढाई लाख पर्यटकों ने हिमाचल प्रदेशल (Himachal News) का रुख किया। राजधानी शिमला सहित मनाली कसौली धर्मशाला मैक्लोडगंज चायल आदि प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों ने नए साल का स्वागत किया। इस दौरान दूसरे राज्यों से शिमला में 18612 कुल्लू और मनाली में 20 हजार और ऊना-मैहतपुर सीमा से करीब 7000 वाहन आए।
होटल और होम स्टे में भी नहीं मिले कमरे
यह भी पढ़ें- Happy New Year 2025 Photos: भारत समेत पूरी दुनिया में नए साल का शानदार स्वागत, तस्वीरों में देखिए जश्न की झलक
शराब की बोतल लेकर झूमते नजर आए लोग
शोघी बैरियर पर बरामद किए डंडे-रॉड
हजारों लोगों ने मंदिरों में नवाया शीश
शिमला शहर में दिनभर लगा जाम
एमडी ने किया होटलों का निरीक्षण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।