Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में नए साल के जश्न के दौरान लाठी-डंडे और रॉड लेकर पहुंचे पर्यटक, जानिए फिर क्या हुआ

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 12:20 PM (IST)

    नए साल का जश्न मनाने के लिए लगभग ढाई लाख पर्यटकों ने हिमाचल प्रदेशल (Himachal News) का रुख किया। राजधानी शिमला सहित मनाली कसौली धर्मशाला मैक्लोडगंज चायल आदि प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों ने नए साल का स्वागत किया। इस दौरान दूसरे राज्यों से शिमला में 18612 कुल्लू और मनाली में 20 हजार और ऊना-मैहतपुर सीमा से करीब 7000 वाहन आए।

    Hero Image
    हिमाचल में ढाई लाख पर्यटकों ने मनाया नववर्ष का जश्न।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल में करीब ढाई लाख पर्यटकों ने नववर्ष का जश्न मनाया। राजधानी शिमला सहित मनाली, कसौली, धर्मशाला, मैक्लोडगंज, चायल आदि प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में पर्यटकों ने नववर्ष का स्वागत किया।

    सोमवार शाम छह से मंगलवार शाम छह बजे तक करीब 45 हजार वाहन हिमाचल में पहुंचे। इसमें शिमला में 18612, कुल्लू व मनाली में 20 हजार व ऊना-मैहतपुर सीमा से करीब 7,000 वाहन आए हैं।

    होटल और होम स्टे में भी नहीं मिले कमरे

    कुफरी, नारकंडा, नालदेहरा व मशोबरा सहित जिला के सभी हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) व निजी होटल भरे रहे। होम स्टे में भी लोगों को कमरे नहीं मिले। धर्मशाला, चंबा, खजियार सहित अन्य स्थानों पर भी पर्यटकों की भीड़ रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Happy New Year 2025 Photos: भारत समेत पूरी दुनिया में नए साल का शानदार स्वागत, तस्वीरों में देखिए जश्न की झलक

    पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते राजधानी शिमला में विंटर कार्निवाल को स्थगित कर दिया गया था। इसके चलते रिज पर कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। बावजूद इसके पर्यटक रातभर नए साल का जश्न मनाते रहे। नए साल के जश्न में निगम सहित निजी होटलों में विशेष आयोजन किए गए। डीजे पार्टी और डांस का आयोजन किया गया था।

    शराब की बोतल लेकर झूमते नजर आए लोग

    शिमला में मंगलवार शाम ढलते ही नए साल का जश्न शुरू हो गया। कुछ पर्यटकों ने शराब की बोतल हाथ में लेकर रिज मैदान पर भी जश्न मनाया। कुछ ने साथ लाए स्पीकर में गाने बजाए। अन्य क्षेत्रों में भी ऐसा ही जश्न चलता रहा। सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियों में गाने बजते रहे और पर्यटक शराब के नशे में सड़कों पर ही झूमते नजर आए।

    शोघी बैरियर पर बरामद किए डंडे-रॉड 

    अन्य राज्यों से शिमला पहुंच रहे पर्यटकों के वाहनों की शिमला पुलिस ने शोघी में तलाशी भी ली। इस दौरान कई वाहनों से डंडे, लाठियां, लोहे की रॉड व तेजधार हथियार भी बरामद किए।

    इन हथियारों को कब्जे में लिया और पर्यटकों को अनुशासन के साथ रहने की सलाह दी। शिमला पुलिस ने शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की।

    हजारों लोगों ने मंदिरों में नवाया शीश 

    वर्ष के अंतिम दिन प्रदेश के मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेका और नए वर्ष में खुशहाली की कामना की। राजधानी शिमला के जाखू मंदिर, तारादेवी, कालीबाड़ी के अलावा प्रदेश के श्री नयनादेवी, ज्वालाजी, चिंतपूर्णी, बज्रेश्वरी, बगलामुखी, बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

    शिमला शहर में दिनभर लगा जाम

    काफी तादाद में पर्यटकों के पहुंचने में शिमला शहर जाम रहा। सुबह से ही कार्ट रोड पर जाम था। पुलिस जवानों की तैनाती जगह-जगह की थी, लेकिन जाम की समस्या बनी रही। मनाली से सोलंगनाला गए पर्यटकों को भी जाम से जूझना पड़ा।

    एमडी ने किया होटलों का निरीक्षण

    प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने निगम के होटलों का निरीक्षण कर, वहां पर सुविधाओं का जायजा लिया। वे चार दिन से निरीक्षण कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने श्रीरेणुकाजी व मंगलवार को पांवटा साहिब में होटल यमुना का निरीक्षण किया।

    यह भी पढ़ें- '2025 आपके लिए खुशियां लेकर आए', नए साल पर राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने देशवासियों को दी बधाई